---विज्ञापन---

ज्योतिष

4 मई से जागेगा इन 4 राशियों का नसीब, यम चलने लगेंगे उल्टी चाल!

मॉडर्न वैदिक और वेस्टर्न ज्योतिष में प्लूटो यानी यम ग्रह को काफी इम्पॉर्टेंस दी जाती है। यह डीप साइकोलॉजिकल चेंज, सीक्रेट्स, पावर गेम्स और रेगनरेशन का कारक होता है। 4 मई को प्लूटो मकर राशि में वक्री चाल चलने जा रहा है, जिससे कुछ राशि वालों को लाभ होने के पूरे योग बन रहे हैं।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Apr 11, 2025 21:43
pluto transit 2025

वेस्टर्न और मॉडर्न ज्योतिष में प्लूटो को विशेष ग्रह माना जाता है। हालांकि वैदिक ज्योतिष में सिर्फ 9 ग्रह जिनमें 7 पूर्ण और 2 छाया ग्रहों को मान्यता दी गई है। प्लूटो कई साल में राशि परिवर्तन करता है। प्लूटो अभी शनि की राशि मकर में विराजमान है। यह साल 2039 तक इसी राशि में रहेगा। प्लूटो यानी यम करीब 20 साल में राशि परिवर्तन करते हैं। प्लूटो डीप साइकोलॉजिकल चेंज, सीक्रेट्स, पावर गेम्स और रेगनरेशन का कारक माना जाता है।

आगामी 4 मई 2025 की शाम 6 बजकर 52 पर प्लूटो वक्री चाल चलने लगेंगे। यह आगामी 14 अक्टूबर तक इसी राशि में रहेंगे। प्लूटो की उल्टी चाल से कुछ राशि वालों को बंपर लाभ होगा। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनको प्लूटो की चाल से लाभ होगा।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए यह समय एक तरह से भीतर से स्ट्रॉन्ग बनने का रहने वाला है। प्लूटो का वक्री होना आपके अंदर एक नई सीरियसनेस और मैच्योरिटी लाएगा। जो चीजें पहले आपको डिस्ट्रैक्ट कर रही थीं, अब उनका असर कम होगा और आप अपने काम या रिश्तों को ज्यादा समझदारी से हैंडल कर पाएंगे। कोई पुराना टैलेंट फिर से सामने आ सकता है, जिसे इस बार आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ यूज कर पाएंगे। ये समय आपके लिए सेल्फ ट्रांसफॉर्मेशन का है।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए ये टाइम एक तरह का मेंटल और इमोशनल डिटॉक्स की तरह रहेगा। जो भी पुराने नेगेटिव थॉट्स या इमोशनल वेट आपको पीछे खींच रहे थे, उनसे बाहर आने का मौका मिलेगा। प्लूटो का ये रुख आपको अपने अंदर की स्ट्रेंथ से कनेक्ट कराएगा। अगर आप क्रिएटिव फील्ड में हैं, तो आपकी इमैजिनेशन और डीप थिंकिंग से कुछ नया और जबरदस्त काम कर सकते हैं। खुद पर भरोसा बढ़ेगा और आप ज्यादा सेंसिटिव और समझदार बन पाएंगे।

---विज्ञापन---

मकर राशि

मकर राशि वाले इस समय को बहुत डीपली महसूस करेंगे क्योंकि प्लूटो आपकी ही राशि में वक्री हुआ है। ये ऐसा फेज है जब आप खुद को पुरानी लिमिटेशन्स से आजाद कर सकते हैं। अंदर से जो स्ट्रेस या गिल्ट आपको रोक रहा था, उससे निकलकर आप अपनी नयी पर्सनैलिटी बना सकते हैं। इससे लोग आपको ज्यादा सीरियसली लेने लगेंगे और आपकी वैल्यू को समझेंगे। ये एक तरह का इंटरनल पावर बूस्ट है। यह खुद को रीसेट करने का टाइम है।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए ये टाइम एक तरह की इनर अवेकनिंग लेकर आ सकता है। आपका सिक्स्थ सेंस यानी इंट्यूशन बहुत स्ट्रॉन्ग हो सकता है। जो बातें पहले समझ नहीं आ रही थीं, अब वो धीरे-धीरे क्लियर होने लगेंगी। आप अपने आसपास के लोगों की फीलिंग्स को ज्यादा डीपली समझ पाएंगे। क्रिएटिव और स्पिरिचुअल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए ये बहुत ही इंस्पायरिंग फेज रहेगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 28 अप्रैल से ये 5 राशियां हो जाएंगी मालामाल, दो दशक बाद अपने नक्षत्र में न्यायाधीश करेंगे प्रवेश!

First published on: Apr 11, 2025 09:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें