---विज्ञापन---

ज्योतिष

Pitru Paksha Upay: पितृ पक्ष में जरूर कर लें ये छोटा सा काम, 7 पीढ़ियां रहेंगी खुशहाल

Pitru Paksha Upay: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्व है. यही वजह है कि लोग पितृ पक्ष के दौरान अपने पूर्वजों के निमित्त तर्पण, श्राद्ध और दान इत्यादि करते हैं. पौराणिक मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितरों को प्रसन्न करने से जीवन की तमाम परेशानियां स्वतः खत्म हो जाती हैं. पितृ […]

Author Edited By : Dipesh Thakur Updated: Aug 3, 2023 17:21
Pitru Paksha, Pitru Paksha 2023, Pitru Paksha upay, पितृ पक्ष 2023
पितृ पक्ष में जरूर कर लें ये छोटा सा काम, 7 पीढ़ियां रहेंगी खुशहाल

Pitru Paksha Upay: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्व है. यही वजह है कि लोग पितृ पक्ष के दौरान अपने पूर्वजों के निमित्त तर्पण, श्राद्ध और दान इत्यादि करते हैं. पौराणिक मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितरों को प्रसन्न करने से जीवन की तमाम परेशानियां स्वतः खत्म हो जाती हैं. पितृ पक्ष की अवधि में पितरों की आत्मा की शांति के लिए तमाम उपाय किए जाते हैं. आमतौर पर पितृ पक्ष 15 दिनों का होता है, लेकिन साल 2023 में यह 16 दिनों का होगा. इस साल पितृ पक्ष का आरंभ 29 सितंबर से होगा और इसका समापन 14 अक्टूबर को होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष के दौरान कौन-कौन से उपाय करने से पीढ़ी दर पीढ़ी खुशहाल रहती है.

पितृ पक्ष 2023 के उपाय |Pitru Paksha 2023 Upay

  1. पितृ पक्ष में सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों को खीर का भोग लगना शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन पितरों को दूध और चावल का खीर और पूरी का भोग लगाना मंगलकारी साबित होता है. इसके साथ ही इस दिन पितरों को खीर-पूरी का स्पेशल भोग भी लगाना चाहिए. मान्याता है कि ऐसा करने से पितर प्रसन्न होकर सात पीढ़ियों को खुशहाल रखते हैं.

ये भी पढ़ें: शनि का ‘त्रिकोण राजयोग’ इन राशियों के लिए वरदान, 2025 तक शनिदेव रहेंगे मेहरबान

---विज्ञापन---
  1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पतृ पक्ष 2023 के दौरान पीपल वृक्ष में दोपहर के वक्त गंगाजल, अक्षत, फूल, दूध और काले तिल अर्पित करने चाहिए. ध्यान रहे, इस दौरान पितरों का स्मरण करना लाभकारी होता है. साथ ही साथ पितर प्रसन्न होकर पूरे परिवार को खुश रखते हैं.
  2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पितृ पक्ष में सर्वपितृ अमावस्या के दिन बबूल के पेड़ के नीचे पितरों के निमित्त भोजन परोसें और श्रद्धापूर्वक उन्हें समर्पित करें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर-परिवार में आ रही परेशानियां खत्म हो जाती हैं.
  3. पितृ पक्ष अमावस्या के दिन बबूल के पेड़ के नीचे पितरों के लिए भोजन रखें. कहते हैं ऐसा करने से भी पितर प्रसन्न होते हैं और घर में आ रही परेशानियां दूर हो जाती है. इसके अलावा पितृ पक्ष के दौरान रोजाना पितृ देव को जल अर्पित करने और दान करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 03, 2023 05:21 PM

संबंधित खबरें