---विज्ञापन---

हथेली पर दिखें ये रेखाएं और चिह्न तो नसीब में पैसा ही पैसा, सफलता भी चूमेगी आपके कदम

Palmistry: हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, किसी जातक (व्यक्ति) की सफलता और उसकी भरपूर कमाई के पीछे सबसे बड़ा कारण हाथ की रेखाएं होती हैं। आइए जानते हैं, हाथ की किन रेखाओं की वजह से ही व्यक्ति हर काम में सफल होता और भरपूर धन कमाता है?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Jul 18, 2024 10:57
Share :

Palmistry: यह विश्व कर्म प्रधान है। जीवन में सफल होने और एक ऊंचाई पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन यह भी देखा गया है कि कुछ लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं, लेकिन पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाते हैं। केवल यही नहीं कुछ लोगों को केवल असफतला हाथ लगती है। वहीं कुछ लोग कम मेहनत करने के बाद भी उन ऊंचाइयों को छू लेते हैं, जो बहुत लोगों का सपना होता है। ऐसे लोग बहुत जल्दी ढेर सारा धन कमा लेते हैं, जैसे कि उनके घर में पैसा बरसता हो। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, व्यक्ति की सफलता और धन की आमद के पीछे हाथ की कुछ खास रेखाएं और निशान जिम्मेदर होते हैं। आइए जानते हैं, हाथ में ये रेखाएं कहां होती हैं, जो व्यक्ति को सफल और धनवान बनाती हैं?

हथेली पर क्रॉस का निशान

जिस व्यक्ति की हथेली में हृदय रेखा और मस्तिष्क रेखा स्पष्ट होती हैं और इन दोनों रेखाओं के बीच अन्य दो रेखाओं से एक क्रॉस का निशान बनता है, तो व्यक्ति अपने बलबूते अपार धन कमाता है। हृदय रेखा और मस्तिष्क रेखा के बीच बने क्रॉस को हस्तरेखा एक्सपर्ट मिस्टिक क्रॉस कहते हैं। मान्यता है कि जिन लोगों की हथेली पर ये मिस्टिक क्रॉस बनता है, वे व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होते हैं। इनके जीवन में उतार-चढ़ाव तो बहुत आते हैं, लेकिन ये हर बार संघर्ष में जीतते हैं और खूब सारा धन अर्जित करते हैं। कहते हैं, इन्हें अचानक धन और प्रतिष्ठा भी मिलती है।

---विज्ञापन---

कमाल की कनिष्ठा ऊंगली 

हाथ की कनिष्ठा यानी छोटी उंगली को केवल छोटी उंगली नहीं समझनी चाहिए। यह उंगली ज्ञान, तर्क, विवेक, व्यापार और धन की उंगली भी है। हस्तरेखा विज्ञान में इस उंगली को ‘फिंगर ऑफ मरकरी’ कहा गया है। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, जिन लोगों के हाथ की छोटी उंगली पास की अनामिका उंगली के पहले पोर से लंबी होती है, वे लोग बुद्धि और प्रतिभा के बेहद धनी होते हैं। ऐसे लोग सरकारी नौकरी से अच्छा खासा धन कमाते हैं। इसके साथ ही, जब कनिष्ठा उंगली के ऊपरी हिस्से में पतली-पतली खड़ी रेखाएं होती हैं, तो स्टूडेंट्स जातकों को करियर में जल्द सफलता और प्रसिद्धि मिलती है।

---विज्ञापन---

हस्तरेखा एक्सपर्ट्स के मुताबिक, छोटी उंगली जितनी लंबी होती है, उसे उतना ही शुभ माना गया है। साथ ही अगर सूर्य रेखा मजबूत हो, तो ऐसे जातक (व्यक्ति) एक बेहतर एडमिनिस्ट्रेटर और लीडर भी सिद्ध होते हैं। ये हमेशा अपनी विरोधियों पर हावी रहते हैं।

ये भी पढ़ें: सावन में इन 7 चीजों से करें भगवान शिव की पूजा, धन-धान्य से भर जाएगा घर

ये भी पढ़ें: क्यों नहीं होता राम कथा में उनकी बहन का जिक्र, चार भाइयों में कभी किसी ने नहीं ली सुध, जानें क्या है कहानी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Written By

Shyam Nandan

First published on: Jul 18, 2024 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें