---विज्ञापन---

Numerology: इन 4 तारीखों में जन्मे लोग बनते हैं अच्छे डॉक्टर, आर्ट और एक्टिंग में भी होते हैं बेहतरीन!

Numerology: एक खास मूलांक की 4 तारीखों में जन्मे लोग बचपन से ही दवा और चिकित्सा के प्रति खास रुझान रखते हैं और प्रायः प्रसिद्ध डॉक्टर बनते हैं। वे अच्छे कलाकार भी साबित होते हैं। इसकी वजह है इस मूलांक के ग्रह स्वामी। आइए जानते हैं, किस मूलांक की किन 4 तारीखों में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Nov 23, 2024 17:24
Share :
mulank-2-personality-traits

Numerology: न्यूमेरोलॉजी या अंक ज्योतिष में कुछ चुनिंदा अंकों के आधार पर व्यक्ति के व्यक्तित्व, गुण, दोष और भविष्य के बारे में जानकारी देना लोगों को अक्सर आश्चर्यचकित कर देता है। कुछ लोग इसे जादू मानते हैं, तो अनेक लोग इसे उन्नत विज्ञान कहते हैं। यह विद्या भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में बताने के लिए जिस स्रोत को विश्वसनीय मानता है, वह है जन्मतिथि और उससे प्राप्त मूलांक। इस शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति की सफलता-असफलता, स्वभाव, प्रोफेशन आदि सबका निर्धारण मूलांक से होता है। भविष्यवाणी की सटीकता इस ज्योतिष विधा की पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा कारण है।

यहां जिन 4 खास तारीखों में जन्मे लोगों के अच्छे डॉक्टर और आर्ट और एक्टिंग में बेहतरीन होने कई बात की जा रही है, वे एक खास मूलांक से जुड़े होते हैं। आइए जानते हैं, किस मूलांक में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

---विज्ञापन---

परिवर्तनों के लिए हमेशा रहते हैं तैयार

यहां जिन 4 खास तारीखों में जन्मे लोगों के अच्छे डॉक्टर और आर्ट और एक्टिंग में बेहतरीन होने कई बात की जा रही है, वे एक खास मूलांक 2 से जुड़े होते हैं। इस मूलांक के लोगों में लचीलापन और अनुकूलन क्षमता बहुत ज्यादा होती है। ये लोग जीवन में परिवर्तनों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों को आसानी से स्वीकार कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: इन 5 पक्षियों की फोटो लगाने से होता है घर में ज्ञान और समृद्धि वास, पैसों से भरी रहती है तिजोरी!

---विज्ञापन---

मूलांक 2 के स्वामी ग्रह

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 2 के स्वामी ग्रह चंद्रमा माने गए हैं। इस शास्त्र में चंद्रमा को मन, मस्तिष्क और परिवर्तन का कारक माना गया है। चंद्रमा की तरह इस मूलांक के लोग बेहद अट्रैक्टिव होते हैं और इनका स्वभाव सरल और मृदु होता है। साथ ही ये काफी भावुक भी होते हैं।

मूलांक 2 की तारीखें

mulank-2

अंक ज्योतिष के अनुसार, वैसे व्यक्ति जिनका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ होता है, ऐसे लोगों का मूलांक 2 होता है। मूलांक 2 के लोग नए परिवेश और परिस्थितियों में जल्दी ढल जाते हैं। किसी भी स्थिति में खुद को ढाल लेने में माहिर होते हैं। साथ ही, वे नए लोगों से मिलना और नए अनुभव प्राप्त करना पसंद करते हैं।

इसलिए बनते हैं अच्छे डॉक्टर

चंद्रमा को औषधि और रसायन का कारक यानी स्वामी और नियंत्रक ग्रह माना गया है। यही कारण है कि मूलांक 2 की इन 4 तारीखों में जन्मे में लोगों की दवाइयों और चिकित्सा के प्रति बचपन से ही रुझान रहता है। यह देखा गया है कि ये लोग आयुर्वेद, होमियोपैथी और एलोपैथी के अच्छे डॉक्टर बनते हैं और नाम के साथ खूब धन भी कमाते हैं।

आर्ट और एक्टिंग में होते हैं बेहतरीन

यह देखा गया है कि मूलांक 2 की 4 तारीखों से जुड़े लोग आर्ट और एक्टिंग में बेहतरीन होते हैं। इसकी वजह भी इस मूलांक के स्वामी ग्रह यानी चंद्रमा है। चंद्रमा को कोमल भावनाओं से युक्त 16 कलाओं में निपुण माना जाता है। अंक ज्योतिष के एक्सपर्ट के मुताबिक, मूलांक 2 के लोग चित्र, नृत्य, संगीत और अभिनय में मंजे हुए आर्टिस्ट होते हैं।

धन के आगे देते हैं रिश्तों को अहमियत

इन सब गुणों और विशेषताओं के अलावा इस मूलांक के लोगों के पास एक मजबूत सहज ज्ञान होता है, जो उन्हें आने वाले परिवर्तनों के बारे में पहले से ही संकेत दे देता है। साथ ये लोग धन के आगे रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं। वे परिवर्तनों और मुश्किल समय के दौरान भी अपने प्रियजनों के साथ गहरा संबंध बनाए रखते हैं।

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Written By

Shyam Nandan

First published on: Nov 23, 2024 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें