---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: इन जन्म तारीख के लोगों को मिलना चाहिए समझदारी का Award! सभी कार्य में रहते हैं सफल

Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक का खास महत्व होता है और हर मूलांक के स्वामी भी होते हैं, जो व्यक्ति के जीवन पर गहर असर डालते हैं। 

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 24, 2025 11:00
Numerology People born on these dates should get the award for wisdom They are successful in all their tasks
इन लोगों को हर क्षेत्र में मिलती है सफलता!

Numerology: अंक शास्त्र में व्यक्ति के जन्म तारीख के अनुसार भविष्य के बारे में बताया जाता है। किस जन्म तारीख का व्यक्ति कैसे स्वभाव या व्यक्तित्व का है? इसके बारे में भी अंक शास्त्र में जानकारी दी जाती है। जन्म तारीख की गणना से मूलांक निकाला जाता है जो बताता है कि सामने वाले कैसा है? हर मूलांक के स्वामी अलग-अलग ग्रह होते हैं और इसका असर व्यक्ति पर खास प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको उन जन्म तारीख के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत समझदार होते हैं और हर कार्य में सफलता हासिल करते हैं।

मिलना चाहिए समझदारी का Award!

  • 1 तारीख
  • 10 तारीख
  • 19 तारीख
  • 29 तारीख

1, 10, 19 और 29 तारीख के लोगों का मूलांक 1 होता है। इस मूलांक के स्वामी ग्रह, ग्रहों के राजा सूर्य हैं। इस ग्रह को शक्ति, ऊर्जा और नेतृत्व का प्रतीक माना जाता है। किसी महीने की 1, 10, 19 और 29 तारीख को जन्मे लोगों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए जाना जाता है। मूलांक 1 के लोगों पर सूर्य ग्रह हमेशा मेहरबान रहते हैं। इन लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा-चढ़ा रहता है। बहुत साहसी और निडर होते हैं। ये लोग महत्वाकांक्षी और स्वाभिमानी भी माने जाते हैं।

---विज्ञापन---

हर कार्य में कामयाब!

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूलांक 1 वाले लोग बहुत समझदार और बुद्धिमान होते हैं। उच्च शिक्षा की प्राप्ति हासिल करते हैं। 1, 10, 19 और 29 तारीख को जन्मे लोगों की रुचि शोध कार्यों में खास होती है। समाज में इज्जत और नाम दोनों हासिल करते हैं। करियर में सफल रहते हैं। सरकारी नौकरी हासिल करने की क्षमता रखते हैं। किसी भी तरह की सुख-सुविधा की कमी नहीं रहती है।

ये भी पढ़ें- Numerology: इन जन्म तारीख की महिलाएं ससुराल में करती हैं राज! जीती हैं राजकुमारी की तरह जिंदगी

---विज्ञापन---

इच्छाशक्ति पर करते हैं काम

मूलांक 1 वाले लोग हर कार्य में सफल होते हैं और अपनी इच्छाशक्ति पर काम करते हैं। कामयाबी हासिल करना पसंद करते हैं। जीवन में सभी सुख-सुविधाओं का आनंद उठाते हैं और बहुत मेहनती भी होते हैं। अपने गुण से लोगों का दिल भी जल्दी जीत लेते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 24, 2025 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें