---विज्ञापन---

Numerology Horoscope 13th September 2022: प्रेमी से आपसी मतभेद होगा दूर, सभी मूलांक वाले यहां जानें कैसा रहेगा आज का आपका दिन

Numerology Horoscope 13th September 2022: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी, किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 13, 2022 13:30
Share :
Ank Jyotish, Ank rashifal today, daily numerology, Mulank, numerology horoscope in hindi, numerology horoscope today, Numerology Today,

Numerology Horoscope 13th September 2022: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी, किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा।

आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार।

---विज्ञापन---

आज 13 सितंबर 2022 और दिन मंगलवार है। आज की तिथि को अगर हम जोड़ करके (13+9+2+0+2+2=28) अंकों को जोड़ करके की तिथि का अंक 1 बनता है। 1 अंक का स्वामी होते हैं सूर्यदेव जो कि मान सम्मान पत्र प्रतिष्ठान राजनीति सरकारी नौकरी पिता के कारक माने जाते हैं। तो चलिए जानते हैं
कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।

अभी पढ़ें इस दिन से शुरू हो रही है नवरात्रि, यहां जानें- तिथि, कलश स्थापना समय समेत तमाम जानकारी

---विज्ञापन---

मूलांक- 1

यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1।
करियर- कार्य क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी व्यापार में नई योजनाएं बना सकते हैं।
मनी- धन लाभ होने की संभावना है। धन की स्थिति बेहतर होगी और अगर आप धन निवेश करना चाहते हैं कहीं पर तो आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों का ध्यान रखने की आवश्यकता है क्रोध आ सकता है जिसके कारण वर्ष आज आपके और आपके पार्टनर के बीच में मिसकम्युनिकेशन हो सकता है।
स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य को लेकर के दिन अच्छा रहेगा।
शुभ रंग- सुनहरा
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मूलांक- 2

यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2।
करियर- कार्य क्षेत्र में बहुत लंबे समय बाद कोई खुशखबरी आ सकती है मगर कार्य में मेहनत करने की आवश्यकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी मगर धन अत्यधिक खर्चा हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- बेकार में किसी से विवाद में ना उलझे आज मानसिक तनाव होने की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक होगा।
शुभ रंग- आसमानी
उपाय- हनुमान जी को जलेबी चढ़ाएं।

मूलांक- 3

यदि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं।
करियर- कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा प्रमोशन होने की संभावना है।
मनी- आर्थिक स्थिति मैं सुधार होगा ।अचानक से धन लाभ हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- जो लोग विवाह के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं उनके लिए इस समय पर खुशखबरी आ सकती है परिवार का सहयोग बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य आज मिला-जुला रहेगा स्वास्थ्य को लेकर की सतर्क रहने की आवश्यकता है ।
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- हनुमान जी को त्रिकोण झंडा अर्पित करें।

मूलांक- 4

अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है।
करियर- कार्य क्षेत्र में मेहनत करने की आवश्यकता है आपके आसपास के लोग आपकी निंदा कर सकते हैं। व्यापार में किसी को ले करके विश्वास ना करें अपने आप से काम करने का प्रयास करें।
मनी- आर्थिक स्थिति को लेकर धैर्य रखने की आवश्यकता है । निवेश करने के लिए सही समय नही।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधो मैं समय अच्छा रहेगा पार्टनर का सपोर्ट मिलता रहेगा जिसके कारण वर्ष आपके अंदर आत्मविश्वास बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य मिलाजुला रहेगा स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है ।
शुभ रंग- पर्पल
उपाय- हनुमानजी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।

मूलांक- 5

यदि आपने किसी भी महीने की 5, 23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध।
करियर- कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी पुराने काम अधूरे जो छूट गए थे वह आज संपन्न होंगे।
मनी- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। धन का लाभ होगा।
लव रिलेशनशिप- आज मित्रों से मुलाकात होगी कोई मित्र आपके लिए उपहार लेकर भी आ सकता है और आप किसी को उपहार दे भी सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है अचानक से स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है इसीलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखकर के चलें।
शुभ रंग- क्रीम
उपाय- लाल फल का दान करें।

मूलांक- 6

यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र।
करियर- व्यापार एवं कार्यक्षेत्र में मेहनत करने की आवश्यकता है आपके आसपास के लोग आपकी निंदा कर सकते हैं ।
मनी- आर्थिक स्थिति के मैं बदलाव महसूस करेंगे धन लाभ प्राप्त होगा मगर धन अत्यधिक खर्चा भी हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- परिवार में समय बीतेगा कोई खुशखबरी परिवार में सुनने को मिल सकती है। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर के चिंता मुक्त रहेंगे। घर से बाहर काला चश्मा लगा कर के जाएं नहीं तो आंखों में इंफेक्शन होने का खतरा हो सकता है।
शुभ रंग- नारंगी ।
उपाय- हनुमान जी के बीच मंत्रों का जप करें।

मूलांक- 7

यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।
करियर- कार्यक्षेत्र में आज काम संपन्न होंगे जिसकी वजह से मन में खुशी एवं उत्साह बना रहेगा और नए कार्य करने के लिए नई योजना बना सकते हैं।
मनी- धन को लेकर के स्थिति अनुकूल रहेगी। आज धन का आगमन होगा।
लव रिलेशनशिप- परिवार एवं पार्टनर के साथ शाम के समय घूमने जा सकते हैं यदि अविवाहित हैं तो अपने प्रेमी के साथ समय बहुत अच्छा बीतेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा मगर अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं।
शुभ रंग- बदामी
उपाय- आज लाल वस्त्र मंदिर में दान करें।।

मूलांक- 8

अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि ।
करियर- कार्यक्षेत्र मैं लाभ होगा मान सम्मान बढ़ेगा कार्य को सराहा जाएगा।
मनी- धन को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी आर्थिक लाभ होने की संभावना है शुभ समाचार मिलेगा।
लव रिलेशनशिप- अपने प्रियजनों के साथ समय बिताएंगे और यदि परिवार में विवाद हुए थे तो आज समाधान होने का मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य मिलाजुला रहेगा फिर भी स्वास्थ्य को लेकर के सतर्क रहने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- ब्राउन
उपाय- बजरांग बाण का पाठ करें।

अभी पढ़ें ऐसे लोगों का साथ आपको भी कर देगा बर्बाद, जानें क्या कहते हैं चाणक्य

मूलांक- 9

आपने किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल
करियर- करियर में खुशखबरी मिलेगी प्रतिष्ठान बढ़ेगा प्रमोशन होने की संभावना है यदि राजनीतिक क्षेत्र में जुड़े हुए हैं तो आज आपको लाभ प्राप्त होगा।
मनी- धन लाभ होने की संभावना है। रुका हुआ धन वापसी होगा मगर किसी को उधार धन ना दे।
लव रिलेशनशिप- यदि अविवाहित है तो शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है परिवार का सहयोग बना रहेगा पिता से आज रिश्ते मधुर होंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा चिंता मुक्त महसूस करेंगे और स्वास्थ्य के प्रति कुछ नई योजनाएं बना सकते हैं जिसके कारण वर्ष आने वाले समय में आपका स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा।
शुभ रंग- मेहरून
उपाय- हनुमान गायत्री मंत्र का जप करें।

अभी पढ़ें – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Sep 13, 2022 05:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें