---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: अपनी बर्थडेट से जानें कैसा रहेगा आपके लिए 23 जून, पढ़ें अंकज्योतिष भविष्यफल

Numerology: 23 जून 2025 दिन सोमवार के अंकों का योग 2 है। न्यूमरोलॉजी में अंक 2 के स्वामी चंद्रमा माने गए हैं। वहीं, इस दिन सोमवार के स्वामी भी चंद्रमा हैं। ऐसे में इस दिन चंद्रमा की डबल एनर्जी का असर सभी मूलांक वालों पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि सभी मूलांक वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Mohit Tiwari Updated: Jun 23, 2025 02:09
numerology
23 जून अंकज्योतिष भविष्यफल

Numerology: अंकज्योतिष के अनुसार, प्रत्येक दिन की तारीख और ग्रहों की ऊर्जा हमारे जीवन, निर्णय और मनोदशा को प्रभावित करती है। 23 जून 2025, सोमवार के अंकों का योग 2 आता है (2+3+6+2+0+2+5=20, 2+0=2)। अंक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं, जो भावनाओं, संवेदनशीलता और संतुलन के कारक हैं। इसके साथ ही दिन सोमवार भी चंद्रमा का है, जिससे चंद्रमा की डबल ऊर्जा का प्रभाव रहेगा। यह एनर्जी आपके रिश्तों, मानसिक सुकून और क्रिएटिविटी को बूस्ट करेगी। यह दिन फैमिली और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने, इमोशनल फैसले लेने और नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए बढ़िया है। आइए, अंकज्योतिष के आधार पर जानते हैं कि 23 जून 2025 का दिन सभी 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा।

मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 1 के स्वामी सूर्य हैं। आज चंद्रमा की ऊर्जा आपके लीडरशिप स्किल्स में इमोशनल टच जोड़ेगी। वर्कप्लेस पर आपका बैलेंस्ड और केयरिंग नजरिया सहकर्मियों को इम्प्रेस करेगा। नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने का टाइम शानदार है। रिश्तों में खुलकर और समझदारी से बात करें। पैसों के मामले में थोड़ा सावधान रहें। तनाव से बचने के लिए सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं और मेडिटेशन करें।

---विज्ञापन---

मूलांक 2 (महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं। आज चंद्रमा की डबल एनर्जी आपके इमोशन्स और इंट्यूशन को सुपरचार्ज करेगी। फैमिली और दोस्तों के साथ मस्ती करना मन को रिलैक्स फील कराएगा। जॉब में आपकी सॉफ्ट स्किल्स और को-ऑपरेशन से तरक्की होगी। रिश्तों में इमोशनल बॉन्ड को और गहरा करें। नींद और खान-पान का ध्यान रखें। नेचर में टहलना या मेडिटेशन से दिमाग को सुकून मिलेगा।

मूलांक 3 (महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति हैं। चंद्रमा की ऊर्जा आपकी क्रिएटिविटी और सोशल स्किल्स को बूस्ट देगी। राइटिंग, टीचिंग या मार्केटिंग में आपका परफॉर्मेंस टॉप पर रहेगा। सोशल इवेंट्स में नए लोग मिलेंगे, जो बाद में काम आएंगे। रिश्तों में रोमांटिक और पॉजिटिव वाइब्स रखें। थकान से बचने के लिए ढेर सारा पानी पिएं और हल्की एक्सरसाइज करें। अपनी एनर्जी को क्रिएटिव कामों में लगाएं।

---विज्ञापन---

मूलांक 4 (महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 4 के स्वामी राहु हैं। चंद्रमा की ऊर्जा आपके एनालिटिकल दिमाग को सेंसिटिव और बैलेंस्ड बनाएगी। टेक्निकल काम, रिसर्च या प्लानिंग में सक्सेस मिलेगी। जॉब में धैर्य और टीमवर्क से प्रोग्रेस होगी। रिश्तों में शांत और क्लियर बातचीत जरूरी है। जोड़ों के दर्द से बचने के लिए स्ट्रेचिंग करें। अपनी एनर्जी को स्ट्रक्चर्ड और प्रैक्टिकल कामों में लगाएं।

मूलांक 5 (महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 5 के स्वामी बुध हैं। चंद्रमा की ऊर्जा आपके कम्युनिकेशन और फ्लेक्सिबिलिटी को हाईलाइट करेगी। नेटवर्किंग, डिस्कशन या नए आइडियाज लॉन्च करने के लिए दिन बेस्ट है। रिश्तों में फन और इमोशनल कनेक्शन बनाए रखें। दिमागी थकान से बचने के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें। अपनी एनर्जी को फ्रेश और डायनामिक प्रोजेक्ट्स में लगाएं।

मूलांक 6 (महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 6 के स्वामी शुक्र हैं। चंद्रमा की ऊर्जा आपकी क्रिएटिविटी और इमोशनल डेप्थ को बढ़ाएगी। आर्ट, डिजाइन या सोशल वर्क में आपका टैलेंट चमकेगा। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम बिताना पीसफुल रहेगा। रिश्तों में लव और कमिटमेंट बनाए रखें। स्किन या थकान से बचने के लिए ढेर सारा पानी पिएं और रेस्ट करें। अपनी एनर्जी को खूबसूरत और प्यार भरे कामों में लगाएं।

मूलांक 7 (महीने की 7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 7 के स्वामी केतु हैं। चंद्रमा की ऊर्जा आपके स्पिरिचुअल और इंटेलेक्चुअल साइड को डीप करेगी। मेडिटेशन, रिसर्च या सेल्फ-रिफ्लेक्शन के लिए दिन शानदार है। जॉब में आपका इंट्यूशन सही रास्ता दिखाएगा। रिश्तों में इमोशनल और मेंटल कनेक्शन को गहरा करें। सिरदर्द से बचने के लिए क्वालिटी टाइम बिताएं। अपनी एनर्जी को डीप और इंस्पायरिंग कामों में लगाएं।

मूलांक 8 (महीने की 8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 8 के स्वामी शनि हैं। चंद्रमा की ऊर्जा आपके लॉन्ग-टर्म गोल्स को बैलेंस्ड और डिसिप्लिन्ड बनाएगी। इन्वेस्टमेंट, करियर ग्रोथ या कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट्स के लिए टाइम अच्छा है। रिश्तों में सीरियसनेस और कमिटमेंट बनाए रखें। जोड़ों के दर्द या स्ट्रेस से बचने के लिए लाइट वर्कआउट करें। अपनी एनर्जी को ऑर्गनाइज्ड और रिजल्ट-ड्रिवन कामों में लगाएं।

मूलांक 9 (महीने की 9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 9 के स्वामी मंगल हैं। चंद्रमा की ऊर्जा आपके पैशन और प्रैक्टिकल थिंकिंग को बैलेंस करेगी। कॉम्पिटिटिव वर्क, न्यू स्टार्ट्स या फिजिकल एक्टिविटीज के लिए दिन कूल है। आपका जोश दूसरों को मोटिवेट करेगा। रिश्तों में क्लियर और पॉजिटिव कम्युनिकेशन रखें। छोटी चोटों या स्ट्रेस से बचने के लिए रेस्ट करें। अपनी एनर्जी को बोल्ड और प्रैक्टिकल कामों में लगाएं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंकज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 23 जून को भारी नुकसान उठा सकती है ये 5 राशियां, रहें सावधान

First published on: Jun 23, 2025 02:09 AM

संबंधित खबरें