Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र में नाम ज्योतिष बहुत ही खास स्थान रखता है। नाम ज्योतिष से किसी भी जातक के पहले अक्षर से उसके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है। इस ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति को समझने का विधा है। तो आज इस खबर में जानने वाले हैं नाम ज्योतिष से ऐसे व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जो अपने कार्यों के प्रति ईमानदार और स्वाभाव में सहज होते हैं। तो आइए इसके बारे में जानते हैं।
नाम से जानें व्यक्ति का व्यक्तित्व
A अक्षर नाम के जातक
नाम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस जातक का नाम A अक्षर से शुरू होता है, वैसे व्यक्ति काफी मेहनती और अपने कार्यों के प्रति ईमानदार होते हैं। ऐसे लोग अपने ओर किसी को भी आकर्षित कर लेते हैं। ऐसी मान्यता है कि A अक्षर के जो जातक हैं वे अपने करियर को लेकर काफी सीरियस होते हैं और थोड़ा गुसैल भी होते हैं। A अक्षर के नाम वाले लोग प्यार और परिवार के रिश्ते को लेकर काफी सीरियस रहते हैं।
R अक्षर नाम के जातक
R अक्षर नाम के जातक के लिए इनकी फैमली ही सब कुछ होती है। नाम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, R अक्षर नाम के जातक कार्य के प्रति ईमानदार और साहसी होते हैं। ये जिस कार्य को करने के लिए ठान लेते हैं, वे कार्य करके ही दम लेते हैं। R अक्षर नाम के लोगों के पास कभी भी धन की समस्या नहीं होती है। ये लोग अपनी बुद्धि से किसी भी जातक को आकर्षित कर लेते हैं। इनके जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहता है।
P अक्षर नाम के जातक
P अक्षर नाम के जातक खुले विचार वाले होते हैं। ये लोग किसी के बातों में जल्दी आ जाते हैं। नाम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस नाम के लोग किसी भी कार्य को साफ-सफाई से करते हैं। इसके साथ ही ये अपने विचारों को दूसरे पर थोपने की कोशिश करते हैं। P अक्षर नाम के जातक कार्य के प्रति काफी ईमानदार होते हैं।
यह भी पढ़ें- इस नाम की लड़कियां घर के लिए होती है भाग्यशाली, जन्म से ही पिता का नाम करती है रोशन
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।