नेम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार, नाम के पहले अक्षर से किसी व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है। कुछ नामाक्षर वाले लोगों को धन और सफलता पाने के मामले में खास तौर पर भाग्यशाली माना जाता है। एस्ट्रोलॉजी की विशेष शाखा के अनुसार, यदि आपके नाम की शुरुआत भी अंग्रेजी के 4 खास लेटर यानी अक्षरों में से किसी एक से होती है, तो आपकी जेब शायद ही कभी खाली रहती होगी! आइए जानते हैं, ये 4 खास अक्षर कौन-से हैं?
A से शुरू होने वाले नाम
नेम एस्ट्रोलॉजी यानी नाम ज्योतिष के अनुसार, यदि आपका नाम अंग्रेजी के ‘A’ अक्षर से शुरू होता है, तो आप बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं। नेम एस्ट्रोलॉजी कहती है कि ऐसे लोग जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं देखते और किस्मत भी हमेशा उनका साथ देती है। मेहनत और होशियारी की बदौलत ये लोग जल्दी सफलता हासिल कर लेते हैं और आर्थिक रूप से मजबूत रहते हैं।
R से शुरू होने वाले नाम
नाम ‘R’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग खुशमिजाज और मस्तमौला स्वभाव के होते हैं। इनकी मिलनसार प्रवृत्ति लोगों को आकर्षित करती है और ये जीवन में बड़े जोखिम लेने से भी नहीं डरते। इन्हें बचपन से ही आर्थिक स्थिरता मिल जाती है और अपनी सूझबूझ से ये आगे चलकर बहुत धनवान बनते हैं।
S से शुरू होने वाले नाम
‘S’ अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोग बुद्धिमान और मेहनती होते हैं। इन पर कुबेर देव की विशेष कृपा रहती है, इसलिए इन्हें जरूरत के अनुसार धन हमेशा उपलब्ध रहता है। ये लोग पैसे कमाने और उसे सही जगह खर्च करने में निपुण होते हैं। उनकी शानदार जीवनशैली और संपत्ति देखकर कोई भी उनकी किस्मत पर रश्क कर सकता है।
V से शुरू होने वाले नाम
‘V’ अक्षर वाले लोग विनम्र और मेहनती होते हैं। ये जो भी ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। उनकी कड़ी मेहनत और मजबूत इरादों के कारण किस्मत भी उनका पूरा साथ देती है। कम उम्र में ही वे सफलता और धन-संपत्ति अर्जित कर लेते हैं और जीवन में उच्च स्थान प्राप्त करते हैं।
ये भी पढ़ें: Vidur Niti: हर महिला को छिपानी चाहिए अपने पति से ये 5 बातें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।