---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Surya Yuti: 7 मई से बनेगा पॉवरफुल ‘बुधादित्य योग’, शुरू होगा इन 7 राशियों का ‘गोल्डन टाइम’

ग्रहों के राजकुमार बुध 7 मई, 2025 से मेष राशि में गोचर करेंगे, जिससे उनकी युति वहां पहले से विराजमान ग्रहों के राजा सूर्य से होगी। बुध और सूर्य की इस युति से बेहद शक्तिशाली बुधादित्य योग बन रहा है, जिसे 7 राशियों का 'गोल्डन टाइम' आरंभ से हो सकता है? आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 28, 2025 16:18
budh-surya-yuti-budhaditya-yoga

ग्रहों के राजा सूर्य 14 अप्रैल, 2025 से मेष राशि में गोचर कर रहे हैं और वे मंगल के स्वामित्व वाली इस राशि में 15 मई, 2025 तक रहेंगे। वहीं मई महीने के 7 तारीख की सुबह में 4 बजकर 13 मिनट से ग्रहों के राजकुमार बुध भी मेष राशि में गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से उनकी युति वहां पहले से विराजमान सूर्य से होगी। राजकुमार और राजा के इस योग को ज्योतिष शास्त्र में ‘बुधादित्य योग’ कहा गया है, जो राजयोग के समान शक्तिशाली और फलदायी होता है।

बुधादित्य योग का ज्योतिष महत्व

‘बुध’ बुद्धि, वाणी, व्यापार, तर्क, संचार और मनोरंजन के स्वामी और कारक ग्रह हैं, वहीं ‘आदित्य’ यानी सूर्य आत्मा, आत्मविश्वास, सरकार, पिता, नेतृत्व, ऊर्जा और प्रकाश के कारक हैं। बुधादित्य योग व्यक्ति को बुद्धिमान, सफल और प्रभावशाली बनाता है और इस योग को नेतृत्व, शिक्षा, व्यापार और प्रशासनिक क्षेत्रों में विशेष सफलता देने वाला माना गया है। इसके साथ ही, व्यक्ति को व्यक्ति को सफलता, धन और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।

---विज्ञापन---

बुधादित्य योग का राशियों पर असर

बुधादित्य योग एक अद्भुत खगोलीय संयोग है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यह योग व्यक्ति की मानसिक ताजगी, वाणी में प्रभाव और व्यापारिक बुद्धिमत्ता को प्रगति की ओर ले जाता है। इसके प्रभाव से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं, विशेष रूप से शिक्षा, करियर और वित्तीय मामलों में। आइए जानते हैं, किन 7 राशियों के लिए यह योग बेहद सकारात्मक रहने के योग दर्शा रहा है?

ये भी पढ़ें: बेहद समझदार और आत्मनिर्भर होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, कमाते हैं खूब धन

---विज्ञापन---

मेष राशि

बुधादित्य योग के प्रभाव से मेष राशि वालों के लिए यह समय करियर में जबरदस्त उन्नति लेकर आ सकता है। कार्यस्थल पर आपकी भूमिका बढ़ सकती है, जिससे नई जिम्मेदारियाँ मिलेंगी और आपके नेतृत्व कौशल को पहचान मिलेगी। प्रमोशन या उच्च पद प्राप्त होने की संभावना प्रबल है। आर्थिक दृष्टि से यह समय धन लाभ का संकेत देता है। यदि आपने कोई निवेश किया है या कोई धन लंबे समय से अटका हुआ है, तो वह वापस मिल सकता है। स्वास्थ्य की बात करें तो मानसिक स्पष्टता और आत्मविश्वास में ज़बरदस्त वृद्धि होगी, जिससे आप निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। हालांकि, टीम वर्क और विनम्रता बनाए रखना ज़रूरी है, अहंकार से बचें ताकि यह सफलता स्थायी हो।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुधादित्य योग कई सकारात्मक बदलावों की शुरुआत करेगा। जीवन में बड़े बदलाव संभव हैं, जैसे शहर या नौकरी बदलना, लेकिन ये परिवर्तन अंततः लाभकारी सिद्ध होंगे। करियर की बात करें तो यह समय नई नौकरी के प्रस्तावों और इंटरव्यू में सफलता के लिए शुभ है। कई जातकों को बहुप्रतीक्षित पेशेवर अवसर प्राप्त हो सकते हैं। पारिवारिक दृष्टि से भी यह समय संतोषजनक रहेगा; पुराने विवाद सुलझ सकते हैं और परिवार में खुशियों की बहार आएगी। सलाह यही है कि आप अपने समय का सदुपयोग करें और कोई नया कोर्स या स्किल सीखें, यह आपके लिए दीर्घकालिक रूप से बेहद फायदेमंद रहेगा।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए यह योग विशेष रूप से व्यवसायिक विस्तार और भौगोलिक परिवर्तन का समय बन सकता है। व्यापारियों को नए पार्टनरशिप या एक्सपेंशन के अवसर मिल सकते हैं, जो आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद होंगे। साथ ही, विदेश यात्रा या लंबी दूरी की यात्रा संभव है, जो व्यक्तिगत या प्रोफेशनल लाभ दिला सकती है। मानसिक रूप से आप ज्यादा स्थिर और विचारशील होंगे, जिससे अध्यात्म और ध्यान की ओर रुझान बढ़ सकता है। निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, सोच-समझकर निर्णय लेना इस समय की कुंजी होगी।

वृषभ राशि

बुधादित्य योग वृषभ राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। पुराने ऋणों से मुक्ति मिलने के संकेत हैं, साथ ही बैंक या वित्तीय संस्थाओं से जुड़े मामलों में राहत मिलेगी। निजी जीवन में प्रेम संबंधों में मिठास आएगी, और शादी से जुड़े मामलों में प्रगति हो सकती है। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत को पहचान मिलेगी और सीनियर्स से प्रशंसा प्राप्त होगी। यह समय आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ा सकता है। निवेश करने का विचार करें, लेकिन सावधानीपूर्वक और विवेक से, बिना जांचे-परखे कोई बड़ा आर्थिक निर्णय न लें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह योग उनकी सबसे बड़ी ताकत यानी संचार कौशल को और भी सशक्त बनाएगा। लेखक, वक्ता, शिक्षक, मार्केटिंग, मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए यह समय अत्यंत लाभकारी रहेगा। एकाग्रता बढ़ेगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। जो लोग किसी रचनात्मक क्षेत्र में हैं, उन्हें प्रशंसा और पहचान मिलेगी। सलाह है कि किसी विवाद या बहस में उलझने से बचें, क्योंकि आपकी ऊर्जा का सदुपयोग रचनात्मक कार्यों में होगा।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए बुधादित्य योग एक संतुलित जीवन की सौगात लेकर आएगा। कार्य और निजी जीवन में तालमेल बना रहेगा, जिससे मानसिक शांति बनी रहेगी। यदि आप किसी न्यायिक मामले में उलझे हैं, तो उसमें आपके पक्ष में निर्णय आ सकता है। यह समय किसी नई योजना या अच्छी आदत की शुरुआत के लिए अनुकूल है। आप स्वास्थ्य, करियर या रिश्तों से जुड़ा कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं। ध्यान रखें कि रिश्तों में स्पष्टता बनाए रखें और किसी तरह के भ्रम या धोखे से बचें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह योग चमत्कारिक करियर ब्रेक लेकर आ सकता है। कोई अप्रत्याशित अवसर आपकी ज़िंदगी बदल सकता है, जैसे कोई ऑफर, पुरस्कार या नई ज़िम्मेदारी। इस दौरान आप जिन लोगों से मिलेंगे, वे आपके लिए भविष्य में महत्वपूर्ण कनेक्शन साबित होंगे। आर्थिक दृष्टि से यह समय अनुकूल रहेगा। वेतन वृद्धि, बोनस या अतिरिक्त आय के स्रोत खुल सकते हैं। सलाह है कि इस समय आलस्य को त्यागें और पूरी फोकस के साथ कार्य करें, क्योंकि यही समय आपको दूसरों से आगे निकाल सकता है।

ये भी पढ़ें: धन-समृद्धि की चाबी यह पौधा, शनिवार की रात इन 5 उपायों से पाएं सौभाग्य का वरदान

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 28, 2025 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें