---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Gochar Rashifal: 16 अक्टूबर से 3 राशियों के करियर-कारोबार में होगी तरक्की, विशाखा नक्षत्र में गोचर करेंगे बुध

Budh Gochar Rashifal: 16 अक्टूबर, 2025 बुध ग्रह विशाखा नक्षत्र में गोचर करेंगे। ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, बुध का यह गोचर 3 राशियों के न केवल वाणी और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि करियर और व्यापार में भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर देगा। आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Oct 9, 2025 19:07
budh-nakshatra-gochar

Budh Gochar Rashifal: बृहस्पतिवार 16 अक्टूबर, 2025, को शाम में 07:08 PM बजे बुध ग्रह विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। द्रिक पंचांग के अनुसार, वाणी, व्यापार और संचार के स्वामी ग्रह बुध अभी स्वाति नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। बुध इस नक्षत्र से निकलकर विशाखा नक्षत्र में 27 अक्टूबर तक विराजमान रहेंगे। ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि विशाखा नक्षत्र के तीसरे चरण के स्वामी स्वयं बुध ग्रह हैं, इसलिए इस नक्षत्र में बुध गोचर एक विशेष प्रभाव रखता है। बुध के इस नक्षत्र गोचर से 3 राशियों के करियर, नौकरी और कारोबार समेत अनेक क्षेत्रों में सफलता मिलेने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

बुध मिथुन राशि के स्वामी हैं, इसलिए यह गोचर आपके लिए विशेष रूप से शुभ रहने वाला है। जो लोग नौकरी में हैं, उन्हें प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है। व्यवसाय से जुड़े जातकों को नई डील या अनुबंध मिलने के योग बन रहे हैं। शिक्षा, लेखन, मार्केटिंग और मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को बुद्धिमत्ता और संचार कौशल का भरपूर लाभ मिलेगा, करियर में नई ऊंचाई मिलेगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और विदेश से काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Leg Shaking Habit: बैठे-बैठे पैर हिलाना क्यों माना जाता है अशुभ, जानें इससे जुड़ी धार्मिक और सामाजिक मान्यताएं

---विज्ञापन---

कन्या राशि

बुध आपकी राशि के भी स्वामी हैं और इस गोचर का असर आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर बहुत सकारात्मक रहेगा। आप लंबे समय से जिस योजना या प्रयास में लगे थे, उसमें अब सफलता मिलने के संकेत हैं। व्यापारियों के लिए नया निवेश या साझेदारी लाभदायक हो सकती है। नौकरी में आपकी वाणी निखरेगी और निर्णय लेने की क्षमता सराही जाएगी, रुका हुआ कार्य पूरा होगा, आपकी वाणी और व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे और आय बढ़ेगी, प्रतिष्ठा में इज़ाफा होगा।

कुंभ राशि

इस गोचर के दौरान बुध आपके लिए संचार, नेटवर्किंग और रणनीतिक योजना के क्षेत्रों में विशेष सफलता देंगे। जो लोग सेल्स, पब्लिक रिलेशन, एजुकेशन या काउंसलिंग से जुड़े हैं, उन्हें जबरदस्त लाभ मिल सकता है। जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय अत्यंत अनुकूल है। करियर में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे, इंटरव्यू या मीटिंग में सफलता मिलेगी, नए संपर्क से लाभ होगा और नौकरी में पदोन्नति या बदलाव संभावना है।

ये भी पढ़ें: Lakshmi Photo Vastu Tips: दिवाली में घर में धन वर्षा चाहते हैं, तो इस दिशा में लगाएं मां लक्ष्मी की फोटो

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Oct 09, 2025 07:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.