ग्रहों के राजकुमार बुध वर्तमान में मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और वे 7 मई, 2025 को मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद वाणी-व्यापार के स्वामी ग्रह बुध 23 मई को शुक्र के स्वामित्व वाली राशि वृषभ में गोचर करेंगे। फिर चंद्रमा-पुत्र बुध 6 जून को अपनी राशि मिथुन में गोचरस्थ होंगे। स्वराशि मिथुन में विराजमान होने के बाद शुभ ग्रहों में शामिल बुध ग्रह पंच महापुरुष राजयोग में से एक, भद्र राजयोग और केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण करेंगे। बता दें, वैदिक ज्योतिष के पंच महापुरुष राजयोग के भद्र योग, हंस योग, मालव्य योग, रूचक योग और शश योग में भद्र योग को सबसे शक्तिशाली माना गया है।
भद्र और केंद्र त्रिकोण राजयोग का राशियों पर असर
अपनी स्वराशि मिथुन में बुध के प्रवेश करने बाद और भद्र और केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होने से सभी राशियों पर व्यापक और गहरा असर होगा। लेकिन, इन दोनों राजयोगों के प्रभाव से 5 राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकते हैं और मिलने वाली उपलब्धियों पर इन राशियों के जातक बल्ले-बल्ले कर सकते हैं। आइए जानते हैं, ये 5 राशियां कौन-सी हैं?
ये भी पढ़ें: बेहद समझदार और आत्मनिर्भर होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, कमाते हैं खूब धन
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए यह समय बेहद सकारात्मक रहने वाला है क्योंकि बुध इस राशि का स्वामी भी है। इस दौरान मिथुन राशि के जातकों की सोच में स्पष्टता और बातचीत की शैली में आकर्षण बढ़ेगा। पेशेवर जीवन में उन्हें नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं जो भविष्य में उन्नति का मार्ग खोलेंगी। जो जातक शिक्षा, मीडिया या लेखन से जुड़े हैं, उन्हें विशेष सफलता मिल सकती है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह टाइम आत्मविश्वास और विश्लेषण क्षमता को नई दिशा देगा। कार्यस्थल पर आपकी सूझबूझ और बुद्धिमानी की तारीफ होगी। व्यवसाय में सोच-समझकर लिए गए निर्णय आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे। बुध का यह प्रभाव उन्हें वाणी और निर्णय में स्थिरता देगा, जिससे सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए भद्र और केंद्र त्रिकोण राजयोग काफी फलदायी सिद्ध हो सकता है और यह समय रचनात्मकता और संतुलन से भरपूर रहेगा। जिन लोगों का जुड़ाव कला, डिजाइन या काउंसलिंग से है, उन्हें यह गोचर न सिर्फ प्रसिद्धि देगा बल्कि आर्थिक रूप से भी नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा। साझेदारी में काम करने वाले जातकों के लिए यह गोचर सौभाग्यशाली रहेगा, क्योंकि बुध की सकारात्मकता साझेदारों के बीच तालमेल और समझदारी को प्रबल बनाएगी।
मकर राशि
मकर राशि के लिए ये शुभ योग इस राशि के जातकों के करियर में बड़ा मोड़ लेकर आ सकता है। वरिष्ठों की सराहना, नई नौकरी या प्रमोशन की संभावनाएँ बनेंगी। बुध की युति उन्हें नेतृत्व क्षमता प्रदान करेगी और वे मुश्किल परिस्थितियों में भी सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। यह अवधि उनके लिए व्यावसायिक स्थिरता और नई संभावनाओं का द्वार खोलने वाली होगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी रहेगा, खासकर शिक्षा, विदेश यात्रा और तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को। इस दौरान वे अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर सकेंगे जिससे उन्हें सम्मान और पहचान मिलेगी। बुध के प्रभाव से मानसिक स्पष्टता और तार्किक सोच में वृद्धि होगी, जो उन्हें लंबी अवधि के लक्ष्यों को पाने में मदद करेगी।
ये भी पढ़ें: धन-समृद्धि की चाबी यह पौधा, शनिवार की रात इन 5 उपायों से पाएं सौभाग्य का वरदान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।