Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह का गोचर 27 अक्टूबर को छठ पूजा के दिन वृश्चिक राशि में होगा. इस गोचर से रूचक राजयोग बन रहा है. मंगल ग्रह स्वराशि वृश्चिक मेंं गोचर कर बेहद मजबूत स्थिति में रहेंगे. ऐसे में मंगल ग्रह से कई राशियों को शुभ परिणाम मिलेगा. छठ पूजा पर हो रहे मंगल गोचर के बाद से 5 राशियों को बहुत ही बड़ा लाभ होगा. बता दें कि, मंगल ग्रह का गोचर 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर होगा. चलिए आपको बताते हैं कि, मंगल के इस गोचर से किन 5 राशियों को महालाभ होगा.
मंगल गोचर से इन 5 राशियों को होगा महालाभ
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए मंगल ग्रह का गोचर लाभकारी होगा. आपको मंगल गोचर से फायदा मिलेगा. मंगल ग्रह का गोचर मिथुन राशि वालों को सुख समृद्धि दिलाने वाला होगा. आपकी आय में वृद्धि होगी और मान-सम्मान भी बढ़ेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि को मंगल के गोचर से लाभ मिलेगा. कन्या वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको इस गोचर से धन लाभ होगा. इस दौरान आपको नया समाचार मिल सकता है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले मंगल के गोचर से लाभ प्राप्त करेंगे. आपके जीवन के नकारात्मक प्रभाव में कमी आएगी. आप समझदारी से काम लें. स्वास्थ्य के मामले में आपको संभलकर रहने की जरूरत है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए मंगल का यह गोचर धन के मामले में वृद्धि कराने वाला होगा. आपको धन लाभ मिलेगा और व्यापार में तगड़ा फायदा होगा. करियर में नई संभावनाएं मिलेंगी.
मीन राशि
मंगल के गोचर से मीन राशि वालों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. आप बुद्धिमत्ता के साथ काम करें. आपको अच्छा फायदा मिल सकता है. भाग्या का साथ मिलेगा. आपको इस दौरान किसी के भी साथ विवाद में नहीं पड़ना है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.