Love Rashifal 7 December 2024: 7 दिसंबर का दिन बेहद शुभ है, क्योंकि इस दिन हर्षण योग का संयोग बन रहा है। माना जाता है कि जब-जब ये योग बनता है, तो इसका सकारात्मक प्रभाव कहीं ना कहीं 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। खासतौर पर लोगों के जीवन प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं।
वैदिक पंचांग के मुताबिक, आज मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी और सप्तमी तिथि है। साथ ही हर्षण योग का संयोग बन रहा है, जिसका गहरा प्रभाव 12 राशियों के प्रेम जीवन पर पड़ेगा। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि इस योग का आपकी लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, तो इसके लिए पढ़ें आज का लव राशिफल।
मेष राशि
शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का प्रेम जीवन सकारात्मक दिशा की ओर आगे बढ़ेगा। पार्टनर के साथ खुशी के पल साझा करेंगे, जिससे दिमाग में चल रहे गलत विचार समाप्त होंगे। इसके अलावा आपका पार्टनर आपको डेट पर लेकर जाने का प्लान भी बना सकता है।
शुभ रंग- ऑरेंज
शुभ अंक- 5
वृषभ राशि
उम्मीद है सिंगल जातकों की आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी। शादीशुदा जातकों के प्रेम जीवन में ताजगी आएगी, जिससे कपल के बीच रोमांस बढ़ेगा। इसके अलावा आपका पार्टनर आपको खुश करने के लिए कहीं बाहर भी लेकर जा सकता है।
शुभ रंग- नारंगी
शुभ अंक- 9
मिथुन राशि
शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का पार्टनर आज साथी को डेट पर लेकर जा सकता है। पूरा दिन सोलमेट के साथ बिताने से आपको उन्हें करीब से जानने का मौका मिलेगा, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी।
शुभ रंग- पिंक
शुभ अंक- 4
कर्क राशि
शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने पार्टनर को खुश करने के लिए मूवी डेट पर लेकर जा सकते हैं। साथ में अच्छा समय साझा करने से कपल के बीच प्रेम बढ़ेगा।
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 2
सिंह राशि
शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के जीवन में रोमांस और प्रेम की कमी आज नहीं होगी। पार्टनर के साथ खुशी के पल साझा करेंगे, जिससे मानसिक शांति मिलेगी। सिंगल जातकों का रिश्ता भी जल्द पक्का हो सकता है।
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 7
कन्या राशि
यदि आप सिंगल हैं, तो आज दोपहर से पहले आपका कोई दोस्त आपको प्रपोज कर सकता है। वहीं जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनका रिश्ता सकारात्मकता की तरफ आगे बढ़ेगा। साथी के साथ खुशी के पल बिताने से अच्छा लगेगा।
शुभ रंग- ब्राउन
शुभ अंक- 3
तुला राशि
सिंगल जातकों को उनका क्रश शादी के लिए प्रपोज कर सकता है। इसके अलावा आज आप उनके साथ डेट पर भी जा सकते हैं। शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद कपल के बीच यदि गलतफहमी उत्पन्न हो रही है, तो उसको जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करें। अन्यथा आगे चलकर आपका रिश्ता टूट भी सकता है।
शुभ रंग- आसमानी
शुभ अंक- 6
वृश्चिक राशि
प्यार और रोमांस के मामले में आज का दिन शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जोड़ों के हित में रहेगा। जीवन में सकारात्मक बदलाव आने से कपल के बीच प्यार बढ़ेगा। इसके अलावा कहीं बाहर जाने का प्लान भी जल्द बन सकता है।
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 9
ये भी पढ़ें- Surya Gochar 2025: 14 जनवरी से पहले इन 3 राशियों का टूटेगा दिल, पैसों के लिए पड़ेगा भटकना!
धनु राशि
जिन लोगों की अभी तक शादी नहीं हुई है और उनके माता-पिता उनके विवाह के लिए योग्य पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, उन्हें शनिवार के दिन शुभ समाचार मिल सकता है। शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातक शनिवार को शाम बाद पार्टनर के साथ डेट पर जा सकते हैं।
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 1
मकर राशि
दोपहर तक का समय शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के लिए अच्छा रहेगा। साथी के साथ हंसी-मजाक करते हुए दिन व्यतीत होगा। लेकिन उसके बाद आपका उनसे विवाद भी हो सकता है, जिसके चलते आपको पार्टनर की नाराजगी का सामना आने वाले कुछ दिनों तक करना पड़ेगा।
शुभ रंग- पिंक
शुभ अंक- 8
कुंभ राशि
हाल ही में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, उनका पार्टनर के साथ मूवी डेट पर जाने का प्लान बन सकता है। शादीशुदा लोगों के प्रेम जीवन में उत्पन्न हुई परेशानियां कम होंगी। साथी के साथ खुशी के पल बिताने से मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 5
मीन राशि
हाल ही में जिन लोगों का ब्रेकअप हुआ है, एक बार फिर वो किसी रिश्ते में बंध सकते हैं। शादीशुदा जातकों के प्रेम जीवन में स्थिति सामान्य रहेगी। साथी से वाद-विवाद नहीं होगा। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनकी पार्टनर से मुलाकात होगी।
शुभ रंग- ऑरेंज
शुभ अंक- 8
ये भी पढ़ें- Bhanu Saptami 2024: 8 दिसंबर को सूर्य की तरह चमकेगा 12 राशियों का भाग्य! करें ये उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।