---विज्ञापन---

ज्योतिष

Love Rashifal: रविवार को इन 2 राशियों की जीवनसाथी से होगी मुलाकात, 1 का ब्रेकअप होने का योग

Love Horoscope: सूर्य देव को समर्पित दिन रविवार 27 जुलाई को श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। साथ ही वरीयान योग और परिघ योग का महासंयोग बन रहा है। चलिए अब जानते हैं 27 जुलाई 2025 के पंचांग और लव राशिफल के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 26, 2025 12:04
Love Rashifal 27 July 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Love Rashifal 27 July 2025: कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति का आकलन करके लव राशिफल तैयार किया जाता है क्योंकि शुक्र देव प्रेम के दाता हैं। शुक्र देव की कृपा से ही व्यक्ति की जिंदगी में प्यार का आगमन होता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 27 जुलाई 2025, वार रविवार (सूर्य देव) को श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया और चतुर्थी तिथि है। साथ ही मघा नक्षत्र, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र, वरीयान योग, परिघ योग, तैतिल करण, गर करण और वणिज करण का योग बन रहा है, जिनका सभी राशियों की लव लाइफ पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

सिंगल जातकों के जीवन में रविवार को सूर्य की कृपा से प्यार दस्तक दे सकता है। जो लोग अपने जीवनसाथी से दूर रहते हैं, उनकी उनसे मुलाकात हो सकती है। उम्मीद है कि काफी समय बाद अपने साथी से मिलकर आपको बहुत खुशी होगी।

---विज्ञापन---
  • दान- चीनी
  • लकी रंग- पिंक
  • लकी अंक- 17
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- घरवालों से झगड़ा न करें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

यदि आप अभी तक सिंगल हो तो जल्द आपको अपने साथी से मिलने का मौका मिलेगा। विवाहित जातक एक अच्छे साथी की तरह सामने वाले व्यक्ति की जरूरतों को समझें और उन्हें पूरा करने का प्रयास करें।

  • दान- मीठा पानी
  • लकी रंग- गुलाबी
  • लकी अंक- 23
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- सुनसान जगह पर जाने से बचें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

मिथुन राशिवालों के स्वभाव में कुछ बदलाव आएंगे, जिसके कारण लव लाइफ में परेशानियां उत्पन्न होंगी। हालांकि सिंगल जातकों का दिन सामान्य रहेगा।

---विज्ञापन---
  • दान- जल
  • लकी रंग- पीला
  • लकी अंक- 03
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- अकेले घर से दूर न जाएं।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

विवाहित जातकों का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा, जिस कारण साथी से तालमेल बिठाने में काफी दिक्कत होगी। जबकि सिंगल लोग मानसिक दबाव महसूस करेंगे, जिस कारण तबीयत भी खराब हो सकती है।

  • दान- बाजरा
  • लकी रंग- संतरी
  • लकी अंक- 15
  • लकी दिशा- उत्तर-पूर्व
  • सावधानी- दिन में सोने से बचें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

शादीशुदा जातक अपने प्रेमी के साथ चल रहे विवाद को खत्म करें और रिश्ते को आगे बढ़ाने का प्रयास करें। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने प्रेमी के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और रिश्ते में आ रही हर गलतफहमी को दूर करने का प्रयास करेंगे।

  • दान- राई
  • लकी रंग- नीला
  • लकी अंक- 24
  • लकी दिशा- दक्षिण-पश्चिम
  • सावधानी- कार धीरे चलाएं।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

विवाहित जातक अपने स्वभाव में शालीनता लाएं और प्रेमी संग सही संवाद कायम करने की कोशिश करें। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के स्वभाव में नरमी आएगी और वो अपने साथी के साथ किसी रोमांटिक यात्रा पर जाने का प्लान करेंगे।

  • दान- जई
  • लकी रंग- काला
  • लकी अंक- 18
  • लकी दिशा- वेस्ट
  • सावधानी- फालतू चीजों पर खर्च न करें।

ये भी पढ़ें- Chandra Ast: किन राशियों के लोग रहेंगे मस्त और कौन होंगे पस्त? कर्क में चंद्र हो चुके हैं अस्त

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

विवाहित जातकों की कुछ गलतियों के कारण उनका साथी उनसे दूर हो सकता है। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने साथी पर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करेंगे, जिस कारण वो आपसे दूरी बनाने की कोशिश करेंगे।

  • दान- ज्वार
  • लकी रंग- लाल
  • लकी अंक- 27
  • लकी दिशा- साउथ
  • सावधानी- पानी का व्यय न करें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

सिंगल जातक मोहब्बत के मामले में अधिक उत्साहित होकर कोई फैसला न लें। अन्यथा आगे चलकर आपको परेशानी होगी। रोजमर्रा की जरूरतें पूरी न होने के कारण विवाहित जातक परेशान रहेंगे, जिसका गुस्सा साथी पर भी निकल सकता है।

  • दान- बाजरा
  • लकी रंग- भूरा
  • लकी अंक- 19
  • लकी दिशा- ईस्ट
  • सावधानी- उधार लेने से बचें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

विवाहित जोड़ों का दिन सूर्य कृपा से बढ़िया रहेगा। हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, उनकी शादी टूट सकती है। विवाहित जातकों के प्रेम जीवन में आ रही हर परेशानी का समाधान निकलेगा।

  • दान- जौ
  • लकी रंग- सुनहरा
  • लकी अंक- 22
  • लकी दिशा- अग्नि कोण
  • सावधानी- जल्दबाजी में पैसों का लेनदेन न करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

जिन लोगों का अपने जीवनसाथी से झगड़ा चल रहा है, वो उनके साथ अकेले में समय बिताएं और बातचीत करें। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का दिन साथी संग हंसी-खुशी व्यतीत होगा। कोई बड़ा विवाद आप दोनों के बीच उत्पन्न नहीं होगा।

  • दान- मक्का
  • लकी रंग- नारंगी
  • लकी अंक- 01
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- उधार न दें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

विवाहित जातकों ने यदि अपने साथी को किसी यात्रा पर ले जाने का वादा किया था तो उसे पूरा करें। अन्यथा आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। आशंका है कि रविवार को लव रिलेशनशिप में मौजूद कपल के बीच कोई बड़ा विवाद होगा।

  • दान- चावल
  • लकी रंग- हरा
  • लकी अंक- 11
  • लकी दिशा- ईशान कोण
  • सावधानी- कोई महंगी चीज न खरीदें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

शादीशुदा जातक अपने साथी संग प्यार की गहराई को महसूस करेंगे और दिल की बातें करेंगे। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का रविवार को साथी से मिलने का प्लान बन सकता है। उम्मीद है कि आप दोनों रोमांटिक पल साझा करेंगे।

  • दान- गेहूं
  • लकी रंग- चमकीला
  • लकी अंक- 21
  • लकी दिशा- उत्तर-पूर्व
  • सावधानी- गलत संगत में फंसने से बचें।

ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: खुल गए इन 3 राशियों के लिए सफलता के द्वार, मिथुन में शुक्र ने रखा कदम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 26, 2025 12:04 PM

संबंधित खबरें