Kartik Month Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में किसी ग्रह का छाया अशुभ पड़ता है, तो जातक को हर तरह की समस्या झेलनी पड़ती है। इसके साथ ही जीवन में दुख दर्द भी आने लगते हैं। शास्त्र के अनुसार, राहु और केतु को ग्रहों का छाया में रखा गया है। ऐसी मान्यता है कि इन दोनों ग्रहों को बहुत ही अशुभ माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दीपावली के पहले ही यानी कार्तिक माह में राहु और केतु ग्रह अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं, जिससे कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
ज्योतिष के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण की द्वितीया तिथि यानी 30 अक्टूबर को राहु और केतु ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। शास्त्रों के अनुसार, यदि राहु और केतु राशि परिवर्तन करते हैं, तो तकरीबन 18 महीने विराजमान रहते हैं। राहु का गोचर मंगल की राशि में मेष से बृहस्पति की राशि मीन में होने जा रहा है। वहीं केतु तुला राशि से कन्या राशि में गोचर करने जा रहा है। जिससे राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- सूर्य का गोचर 3 राशियों के लिए वरदान! 30 दिनों तक आएगा अथाह पैसा, होगी आर्थिक उन्नति
शनि की तरह फलदायी है राहु
शास्त्र के अनुसार, राहु ग्रह को शनिदेव के समान माना गया है और केतु को मंगल ग्रह की तरह बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि जब राहु शनि के नक्षत्र में गोचर करते हैं या केतु मंगल की नक्षत्र में गोचर करते हैं, तो दोनों ग्रह अपने-अपने प्रभाव में संपूर्णता लाते हैं, इसके साथ ही जातक को पूर्ण फल की प्राप्ति भी होती है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, राहु और केतु को प्रबल कारक ग्रह माना गया है। जब दोनों ग्रह प्रबल होते हैं, तब सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की स्थित बन जाती है।
यह भी पढ़ें- Kapur Ke Totke: शरीर की सभी बाधाओं को दूर करने में कारगर हैं कपूर के टोटके, एक बार जरूर आजमाएं
ये राशियां होगी प्रभावित
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब राहु और केतु राशि के परिवर्तन से मेष, कन्या और मीन राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा। माना जा रहा है कि मेष राशि के जातक को अचानक कुछ सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। कर्क राशि के जातकों को आर्थिक संकट हो सकता है और कन्या राशि के जातकों को मानसिक तनाव हो सकता है। राहु और केतु ग्रह के गोचर से मीन राशि के जातकों को नई परेशानी सामने आ सकती है। जातक को कोई भी कार्य धैर्य से करना होगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी।
यह भी पढ़ें- अकाल मृत्यु मरने वालों का श्राद्ध कब करें? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।