Jyotish ke Upay: शास्त्रों में बहुत से मंत्रों का वर्णन किया गया है। इन सभी मंत्रों में ‘ॐ’ को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। यह एक बीजमंत्र है जिसका निरंतर जाप व्यक्ति को समस्त पापों से मुक्त कर ईश्वर के समान शक्तिशाली बना सकता है। विद्वानों के अनुसार इस मंत्र का जप केवल सन्यासियों और साधुओं को ही करना चाहिए। परन्तु कई बार गृहस्थ जीवन में कोई ऐसी समस्या आ जाए जिसका हल न दिखाई दें तो ॐ का जप करने से लाभ होगा। डॉ. राजकुमार शास्त्री से जानिए ॐ मंत्र जाप के ऐसे ही कुछ अनूठे प्रयोगों के बारे में
यह भी पढ़ें: बड़े-से-बड़े संकट की काट हैं भगवान शिव के ये उपाय परन्तु रखें ये सावधानियां
ॐ के जप से दूर होंगी सभी समस्याएं (Jyotish ke Upay)
- जब सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में हो तो ॐ का जप करने से एक करोड़ गुणा फल मिलता है और जन्मकुंडली में राजयोग का निर्माण होता है।
- यदि प्रतिदिन नियमपूर्वक सुबह और संध्याकाल में आरती के समय ॐ का एक हजार जप किया जाए तो भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।
- यदि घर में वास्तु दोष है तो उसका निराकरण भी ॐ के जप द्वारा किया जा सकता है। इसके लिए आपको सवा लाख मंत्रों का जप तथा दशांश हवन, तर्पण आदि करना होगा।
- किसी विशेष आपदा में अर्द्धरात्रि काल में शिवलिंग के निकट बैठकर भगवान शिव का ध्यान करते हुए ॐ का जप करना चाहिए। इससे समस्या का तुरंत समाधान होता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।