24 अप्रैल 2025 का दिन कुछ राशि वालों के लिए ज्योतिष के लिहाज से थोड़ा भारी और माइंड-टेस्टिंग हो सकता है। इस दिन एकादशी तिथि दोपहर 2:32 तक है, इसके बाद द्वादशी शुरू हो जाएगी। नक्षत्र की बात करें तो सुबह 10:49 तक शतभिषा रहेगा, जो मानसिक बेचैनी और ओवरथिंकिंग को बढ़ाता है। इसके बाद पूर्वभाद्रपद नक्षत्र शुरू होगा, जो इमोशन्स को थोड़ा और डीप कर देता है। दोपहर 3:56 बजे तक ब्रह्म योग रहेगा जो थोड़ी पॉजिटिविटी लाएगा, लेकिन उसके बाद इंद्र योग शुरू होते ही मन में कन्फ्यूजन, डिस्ट्रैक्शन और रिलेशनलशिप में टेंशन की संभावना बढ़ सकती है। चंद्रमा इस दिन कुंभ राशि में रहेगा और उस पर राहु की नजर भी होगी। यानि इमोशनली बहुत ज्यादा फ्लक्चुएशन, मूड स्विंग्स और फैसले लेने में परेशानी हो सकती है।
अब बात करें ग्रहों की तो सूर्य मेष में हैं, जो एक्शन और कॉन्फिडेंस का सिग्नल है, लेकिन अगर कंट्रोल में न रहे तो जल्दबाजी और गुस्से में गलत फैसले भी हो सकते हैं। मंगल कर्क राशि में हैं, जो इमोशनल एक्सप्लोजन ला सकता है यानी गुस्सा, इरिटेशन और अचानक रिएक्शन होने की संभावना रहेगी। केतु कन्या राशि में है जो खुद से कटाव, अकेलापन और सोच में उलझन देता है। राहु, शनि, बुध और शुक्र मीन राशि में हैं और ये बहुत ही स्ट्रॉन्ग कॉम्बिनेशन है जो माइंड को कन्फ्यूज कर सकता है, सोच और फीलिंग्स में क्लैश ला सकता है, और रिलेशनशिप में गलतफहमियां बढ़ा सकता है। बृहस्पति वृषभ में है, जो स्थिरता देता है लेकिन उसके असर धीरे-धीरे दिखते हैं। इस पूरे कॉस्मिक सेटअप का सीधा असर कुछ राशियों पर ज्यादा पड़ेगा। आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए थोड़ा खराब रहेगा।
कर्क राशि
मंगल आपकी राशि में होने के कारण आपका टेम्परामेंट थोड़ा हाई रहेगा। आपको छोटी सी बात पर गुस्सा आ सकता है, या आप किसी को गलत तरीके से जवाब दे सकते हैं। ये गुस्सा आपके रिलेशनशिप या वर्कप्लेस दोनों को इफेक्ट कर सकता है। इसके साथ ही, ग्रहों के इस प्लेसमेंट से फिजिकल स्ट्रेस, थकावट या छोटी-मोटी चोट लगने के योग भी बनते हैं। आपका पैशन और एनर्जी हाई रहेगी, लेकिन अगर इसे सही तरीके से डायरेक्ट नहीं किया गया, तो इससे नुकसान भी हो सकता है।
कन्या राशि
इस दिन केतु आपकी राशि में रहेंगे। केतु का नेचर थोड़ा मिस्टिक और डिसकनेक्टिंग होता है। इसका असर ये होगा कि आप खुद को दूसरों से थोड़ा कटा-कटा महसूस कर सकते हैं। किसी भी चीज में क्लियर थिंकिंग नहीं होगी, बार-बार मूड चेंज होगा, और ऐसा लगेगा जैसे दिमाग शांत ही नहीं हो रहा है। अगर आप किसी प्रोजेक्ट या इमोशनल रिलेशन से जुड़े हैं, तो उसमें डाउट और कन्फ्यूजन बढ़ सकते हैं। खुद पर भरोसा कम हो सकता है और चीजों को ओवरथिंक करने का खतरा बना रहेगा।
कुंभ राशि
इस दिन चंद्रमा आपकी राशि में रहेंगे, लेकिन उन पर राहु की डायरेक्ट दृष्टि और शनि का 12वें भाव से प्रभाव रहेगा। इसका मतलब है कि माइंड वीक रह सकता है, मूड स्विंग्स होंगे और आप फालतू की बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं। नींद कम होगी, मन बेचैन रहेगा और काम में मन नहीं लगेगा। इसके साथ ही पुरानी बातें या लोग बार-बार दिमाग में आ सकते हैं, जिससे इमोशनली लो फील कर सकते हैं।
मीन राशि
आपकी राशि में एकसाथ चार ग्रह (राहु, शनि, बुध, शुक्र) रहेंगे जो अपने आप में बहुत हेवी कॉम्बिनेशन है। राहु और शनि दोनों मिलकर माइंड में नेगेटिविटी, स्ट्रेस और एंग्जायटी ला सकते हैं। बुध और शुक्र भी जब राहु के साथ आते हैं तो गलतफहमियां, मिसकम्युनिकेशन और रिलेशनशिप में उलझाव ला सकते हैं। आप खुद से या किसी करीबी से दूर महसूस कर सकते हैं। इसके साथ ही काम में डिस्ट्रैक्शन और ओवरलोडिंग का भी अनुभव हो सकता है।
क्या करें इन राशियों के लोग?
- दिन की शुरुआत मेडिटेशन, हल्की वॉक या पॉजिटिव म्यूजिक से करें।
- कोई बड़ा डिसीजन लेने से बचें।
- ओवरथिंकिंग से बचें और जरूरत हो तो किसी ट्रस्टेड फ्रेंड या फैमिली से बात करें।
- रिलेशनशिप या वर्कप्लेस पर कोई भी बात सोच-समझकर बोलें।
- खुद को रेस्ट और स्पेस दें। सबकुछ एक ही दिन में ठीक करने की कोशिश न करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- वरुथिनी एकादशी पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, बनने लगेंगे सारे बिगड़े काम!