Guruwar ke Upay Kaalchakra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। साथ ही सात दिनों में कुछ न कुछ उपाय भी बताए गए हैं। पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, गुरुवार के दिन कौन से कार्य करने चाहिए कौन से नहीं। पंडित जी बताते हैं कि गुरुवार को कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिन्हें करने से घर की खुशियां छीन जाती हैं। साथ ही घर में आर्थिक तंगी होने लगती है। आज इस खबर में जानेंगे गुरुवार के दिन कौन से कार्य करना चाहिए कौन से नहीं।
यह भी पढ़ें- तीन माह बाद होगा गुरु ग्रह का गोचर, 3 राशियों को रहना होगा सावधान
पंडित सुरेश जी से जानें गुरुवार के दिन क्या न करें
पंडित जी के अनुसार, गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। जो लोग गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा में यात्रा करते हैं, संतान सुख में बाधा आती है।
गुरुवार के दिन कपड़े भूलकर नहीं धोना चाहिए। मान्यता है कि जो जातक गुरुवार के दिन कपड़े धोते हैं उनका भाग्य साथ नहीं देता है।
गुरुवार के दिन खिचड़ी नहीं खाना चाहिए।
- पंडित जी के अनुसार, गुरुवार के दिन कन्या को विदाई नहीं करनी चाहिए।
- ऐसा करने से संतान सुख में बाधा आती है।
- गुरुवार के दिन खाने में ऊपर से नमक न लें। ऐसा करने से गुरु अस्त हो जाते हैं।
- गुरुवार के दिन किसी भी महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए और न ही साबुन लगाने चाहिए।
यह भी पढ़ें- कुंभ राशि में 30 साल बाद बनेगी शनि और मंगल की युति, इन राशियों को मिलेगी सभी कष्टों से मुक्ति
- गुरुवार को मांसाहार का सेवन न करें।
- इस दिन घर में स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।
- गुरुवार को सात्विक भोजन करना चाहिए।
- गुरुवार के दिन पूजा-पाठ से जुड़े सामग्री, आंखों से संबंधित सामान और नुकीली चीजें नहीं खरीदनी चाहिए।
- गुरुवार के दिन पैसा खर्च न करें। यदि ज्यादा जरूरत हो तभी खर्च करें।
यह भी पढ़ें- अप्रैल माह में शनि और गुरु मिलकर चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।