---विज्ञापन---

Guru Gochar 2024: तीन माह बाद होगा गुरु ग्रह का गोचर, 3 राशियों को रहना होगा सावधान

Guru Gochar 2024 Effect: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु ग्रह मई महीने में अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं। जिससे कुछ राशियों को सावधान रहना होगा। आइए उन राशियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Feb 1, 2024 12:32
Share :
Guru Gochar 2024

Guru Gochar 2024 Effect: प्रत्येक ग्रह समय-समय पर अपनी चाल में बदलाव करते रहते हैं। बता दें कि मई महीने में देव गुरु ग्रह की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा। बृहस्पति ग्रह की स्थिति में बदलाव होने से किसी जातक की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है तो किसी को हानि होती है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मई महीने में गुरु वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे।

बता दें कि देव गुरु एक साल बाद दैत्य गुरु शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे। ऐसे में कुछ राशि के लोगों पर नकारात्मक असर पर सकता है। आज इस खबर में जानेंगे आखिर गुरु ग्रह के राशि परिवर्तन से किन-किन राशि के जातकों को हानि हो सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- मेष समेत इन राशियों को मिलेगा भरपूर प्यार, पढ़ें आज का दैनिक लव राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह का गोचर थोड़ा नुकसानदायक रह सकता है। जो जातक नया कारोबार करना चाहते हैं, वे कुछ समय के लिए होल्ड कर सकते हैं। कारोबार से संबंधित किसी जानकार से जरूर सलाह लें। जो जातक पढ़ाई कर रहे हैं, उनको गुरु ग्रह के गोचर के दौरान थोड़ा सतर्क रहना होगा। पढ़ाई से मन का भटकाव हो सकता है। ध्यान रखें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-  फरवरी में इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत, पढ़ें मासिक राशिफल

तुला राशि

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु ग्रह के गोचर के दौरान तुला राशि वाले जातकों को सतर्क रहना होगा। कोई भी कार्य बिना सोचे समझे न करें। परिवार में किसी सदस्य की सेहत थोड़ी खराब हो सकती है। मन उदास रह सकता है। सेहत से संबंधित कोई लापरवाही न करें, वरना आपकी भी सेहत खराब हो सकती है।

मकर राशि

बता दें कि गुरु ग्रह के राशि परिवर्तन से मकर राशि के जातकों को संभलकर चलाना होगा। हर एक कदम सोच समझकर बढ़ाना होगा। किसी भी कार्य करने के दौरान उसके बारे में अच्छे से जान लें। वरना हानि हो सकती है। बदलते मौसम के कारण आज आपकी सेहत थोड़ी खराब हो सकती है। ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें-  आज ग्रहों के सेनापति करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, 3 राशि वाले लोग काटेंगे चांदी

HISTORY

Edited By

Raghvendra Tiwari

First published on: Feb 01, 2024 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें