Guruwar Ke Upay: आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है और दिन गुरुवार है। हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन बहुत ही खास माना जाता है क्योंकि गुरुवार का दिन पूरे ब्रह्मांड के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार के दिन श्री हरि भगवान विष्णु की पूजा के साथ उपासना करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
ज्योतिषियों के अनुसार, भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन व्रत और उपाय किए जाते हैं ताकि भगवान विष्णु प्रसन्न रहें। साथ ही जातक की कुंडली में गुरु ग्रह भी मजबूत रहें। आज इस खबर में जानेंगे गुरुवार के उपाय के बारे में।
यह भी पढ़ें- साल 2024 में कब मनाई जाएगी रंगभरी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
लाल किताब से करें गुरुवार के उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार के दिन मंदिर में जाकर पूजा करें। साथ ही केले के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं।
इस दिन आटे की लोई में चने की दाल, गुड़ और हल्दी भरकर गाय को खिलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन की समस्या नहीं होती है।
ज्योतिषियों के अनुसार, गुरुवार के दिन ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः!’ मंत्र का जाप करने से गुरु ग्रह प्रसन्न होते हैं।
जिस जातक की कुडंली में गुरु ग्रह कमजोर हैं, उन्हें केला और पीले रंग की मिठाई गरीबों और पक्षियों में बांटना चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार को बृहस्पति देव की पूजा करने के बाद गंध, अक्षत और पीले रंग के पकवान व वस्त्र का दान करना चाहिए।
मान्यता है कि गुरुवार के दिन गुरु, पुरोहित और शिक्षकों की पूजा पूजा करने से बृहस्पति के दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं।
गुरुवार के दिन गरीब और ब्राह्मण को दही और चावल खिलाने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है।
यह भी पढ़ें- हनुमान जी क्यों भूल जाते थे अपनी शक्तियां, पढ़ें दिलचस्प कहानी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धर्मग्रंथों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।