---विज्ञापन---

Guruwar ke Upay: साल के पहले गुरुवार को करें ये छोटा सा उपाय, जल्द पूरे होंगे सारे रुके काम!

Guruwar ke Upay: गुरुवार के दिन आप एक सरल उपाय करके अपने काम में आ रही रुकावट को दूर कर सकते हैं। आइए उपाय के बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 4, 2024 11:57
Share :
Guruwar ke Upay, thursday upay for money, thursday upay, thursday upay for marriage, thursday upay for success in hindi, thursday upay in hindi, guru majbooj kaise karen , astrology news hindi, गुरुवार को धन प्राप्ति के टोटके, गुरुवार को हल्दी के टोटके, shukrawar ke upay, गुरुवार के दिन गुड़ का उपाय, Guruwar,

Guruwar ke Upay in Hindi: हिन्दू धर्म में करोड़ों देवी-देवता हैं और सभी की अपनी अलग-अलग मान्यता हैं। यहां तक कि सप्ताह के सातों दिनों की भी देवी और देवताओं से जुड़े कई मतलब और पूजा-पाठ का महत्व है। धार्मिक मान्यताओं में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार का दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित है। गुरुवार का दिन खासतौर पर भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन की गई पूजा-पाठ का व्यक्ति को कई तरह से लाभ मिलता है।

ज्योतिष के अनुसार गुरुवार के दिन पूजा करने से जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है, उन्हें आ रही बाधाओं से छुटकारा मिलता है। जबकि, कामकाज में रुकी तरक्की, पैसों की कमी या अन्य तरह के कामों में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सकता है। आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं जिसे गुरुवार को करने से आपके रुके सारे काम पूरे हो सकेंगे, आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

गुरुवार को करें ये एक छोटा सा काम

ज्योतिष के अनुसार अगर आपके कामकाज में रुकावट आती रहती है, तो हर गुरुवार अपने नहाने के पानी में एक चुटकी भर हल्दी मिला लें। इस तरह के पानी से नहाने पर आपका गुरु मजबूत होगा और सभी रुके काम जल्दी बनने शुरू हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- धनवान बना सकते हैं गुरुवार के 3 उपाय!

---विज्ञापन---

कुंडली में बृहस्पति कब खराब होता है?

ज्योतिष के मुताबिक किसी व्यक्ति की कुंडली में अगर बृहस्पति खराब हो तो उसके सभी बने बनाए काम भी रुकने लगते हैं। कामकाज में बाधा, विवाह में रुकावट, व्यापार में तरक्की रुक जाती है। गुरु खराब होने का कारण बड़े-बुजुर्गों का सम्मान न करना भी होता है।

बृहस्पति मजबूत करने के लिए क्या करें?

बृहस्पति मजबूत करने के आपको हर गुरुवार भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। अगर आप व्रत रख सकते हैं, तो बहुत अच्छा है, लेकिन अगर ऐसा नहीं कर सकते तो हर गुरुवार पानी में हल्दी मिलाकर नहाएं और भगवान विष्णु और केले के पेड़ की पूजा करें। इसके अलावा जिन लोगों के सफेद बाल होते हैं या जो आप से उम्र में बड़े हैं उनकी इज्जत करें। इससे आपका बृहस्पति मजबूत होगा और आपके सभी रुके काम पूरे होने शुरू हो जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 04, 2024 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें