Ghode Ki Naal ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति पर शनि देव का कुप्रभाव पड़ता है, तो उस व्यक्ति का जीवन नर्क बन जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस जातक की कुंडली में शनि की ढैय्या, साढ़ेसाती, महादशा या अंतर्दशा चल रही होती है, तो जातक के जीवन में कई तरह की समस्याएं आने लगती है। कहा जाता है कि शनिदेव को लोहे से बनी चीजें बहुत ही अधिक प्रिय होता है। शनि देव के कुप्रभाव को कम करने के लिए शास्त्र में कुछ उपाय बताए हैं। कहा जाता है कि शनि की महादशा शांत करने के लिए लोहे की अंगूठी काफी असरदार साबित होता है। तो आइए आज इस खबर में जानते हैं कि किस प्रकार के लोहे की अंगूठी या लोहे की कोई चीज धारण करना बेहद ही शुभ माना गया है।
सुख-समृद्धि के लिए धारण करें
शास्त्र के अनुसार, जो जातक अपने जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति चाहते हैं, उन्हें घोड़े की नाल का छल्ला धारण करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि घोड़े की छल्ला शनि के प्रकोप और बुरी आत्माओं से बचने के लिए किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घोड़े की नाल का छल्ला दाहिने हाथ की बीच की उंगली में धारण करना चाहिए। इसे धारण करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें- Sankashti Chaturthi 2023: कब है संकष्टी चतुर्थी व्रत, जानें शुभ तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
कारोबार में उन्नति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घोड़े की नाल का छल्ला पहनने से शनि के कुप्रभाव को कम किया जा सकता है। यह छल्ला काले घोड़े के पैरों से निकाल कर बनाया जाता है। काले घोड़े की नाल का छल्ला शनिवार को धारण करना बेहद ही शुभ माना जाता है। इसे धारण करने से अत्यंत लाभ मिलता है।
छल्ला धारण करते समय रखें इन बातों का ध्यान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घोड़े की नाल का छल्ला धारण करते समय शुभ नक्षत्र और दिन का खास ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है। ऐसी मान्यता है कि घोड़े की नाल का छल्ला शनिवार की शाम धारण करने से शुभ फल की प्राप्ति होता है। इसके साथ ही इसे धारण करने के लिए शुभ नक्षत्र पुष्य, अनुराधा, उत्तराभाद्रपद और रोहिणी नक्षत्र बेहद ही सर्वोत्तम माना जाता है।
यह भी पढ़ें- घर में सुख-समृद्धि और शांति के लिए पितृ पक्ष में रोज जलाएं इस तरह 1 दीपक, होगा खूब धन-लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।