Diwali 2023 Mistakes: सनातन धर्म में दिवाली के त्योहार को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पड़ता है। पंचांग के मुताबिक इस साल दिवाली 12 नवंबर को यानी आज मनाई जा रही है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि जो कोई इस दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं, उन्हें पूरे साल सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हालांकि दिवाली पर पूजा में कुछ बातों का विशेष ख्याल रखा जाता है। आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन किन 5 गलतियों के बचना चाहिए? साथ ही इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या करना अच्छा रहेगा।
दिवाली पर न करें 5 काम
- दिवाली पर आमतौर पर लोग एक दूसरे को तोहफा देते हैं। ऐसे में इसको लेकर बेहद सतर्क रहना चाहिए। कहा जाता है कि इस शुभ दिन पर किसी को भी चमड़े की वस्तुएं, धारदार चीजें और पटाखा इत्यादि नहीं देना चाहिए।
- शास्त्रीय मान्यतओं के अनुसार, दिवाली के दिन मांसाहारी भोजन न तो घर में बनाएं और न ही कहीं खाएं। इसके अलावा दिन शराब या अन्य नशीले पदार्थों का भी सेवन नहीं करना चाहिए।
- दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के दौरान ताली न बजाएं। इसके अलावा पूजन के दौरान आरती बहुत जोर से न गाएं। मान्यता है कि मां लक्ष्मी शोर घृणा करती हैं। ऐसे में दिवाली के दिन इस बात का विशेष ख्याल रखें।
- मां लक्ष्मी को शांति प्रिय होती है। ऐसे में दिवाली के दिन घर में या अन्य कहीं भी किसी से लड़ाई-झगड़े न करें। इसके अलावा दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की अकेले पूजा न करें। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा भी करनी चाहिए।
- दिवाली के दिन न तो किसी से कर्ज लेना चाहिए और न ही किसी को उधार देना चाहिए। इसके अलावा इस दिन गलत प्रकार की आर्थिक गतिविधि में भी शामिल नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: धनतेरस पर बना हस्त नक्षत्र और धन-योग का खास संयोग, 3 राशि वालों को होगा जबरदस्त धन लाभ!
6. धार्मिक मान्यता के अनुसार, दिवाली के दिन पूजन स्थाल को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। पूजा स्थल पर जल रहे दीपक में उतना ही तेल डालें जिससे वह पूरी रात जलता रहे। ऐसा करना शुभ माना गया है।
7. दिवाली के दिन सुबह देर तक सोने की गलती नहीं करनी चाहिए। मान्यता है कि इस दिन देर तक सोने से दुर्भाग्य और दरिद्रता आती है। इस दिन सुबह उठकर पूजा-पाठ करना शुभ रहता है। इसके अलावा दिवाली के दिन बाल, नाखून इत्यादि काटने से भी परहेज करना चाहिए।
8. दिवाली के दिन मूर्ति स्थापना के लिए भी खास नियम बताए गए हैं। मान्यता है कि दिन क्रमवार मूर्तियों की स्थापना करनी चाहिए। इस दिन पूजा स्थल पर बाएं से दाएं क्रम में क्रमशः भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली की मूर्तियां रखें।
दिवाली पर कैसे प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी?
- वास्तु नियम के मुताबिक, पूजन के निमित्त स्थापित की गई मूर्तियों का मुख पूरब की ओर होना चाहिए। इसके साथ ही पूजा करने वालों को उत्तर की ओर पीठ करके बैठना चाहिए।
2. दिवाली पर अपने घर या ऑफिस को अच्छे से सजाएं। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि मां लक्ष्मी स्वच्छता में ही निवास करती हैं।
3. दिवाली पर पूजन के दौरान सोने-चांदी जैसी शुभ धातुओं को रखना शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से सौभाग्य आता है।
यह भी पढ़ें: लंबी उम्र के लिए नरक चतुर्दशी पर एक दिशा में जलाएं ‘यम दीपक’, जानें सही विधि और उपाय
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।