Chhath Puja 2025 Rashifal: आज सोमवार 27 अक्टूबर को छठ महापर्व पर छठी मैया और भगवान सूर्य को संध्या अर्घ्य अर्पित किया जाएगा. संध्या अर्घ्य शुरू होने के बेला में ही ग्रहों के स्वामी मंगल तुला राशि से निकल कर वृश्चिक राशि में करेंगे. द्रिक पंचाग के अनुसार, यह ज्योतिषीय घटना 03:53 PM बजे संपन्न होगी. वृश्चिक राशि मंगल ग्रह की स्वराशि यानी उनकी अपनी राशि है, जिसमें विराजमान होने से मंगल काफी फलदायी हो जाते हैं.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, छठ पर्व के मौके पर स्वराशि वृश्चिक में मंगल गोचर का विशेष महत्व है. यह गोचर जातकों में ऊर्जा, साहस, कर्मठता और जोश बढ़ाएगा. जातकों के लिए यह समय साहसिक फैसलों, करियर और आर्थिक अवसरों में सक्रिय होने का होता है. आइए जानते हैं, मंगल का यह गोचर से किन 5 राशियों के जातकों को शोहरत और समृद्धि का वरदान मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत उत्साहवर्धक रहेगा. मंगल की स्वराशि वृश्चिक में गोचर आपके साहस और आत्मविश्वास को बढ़ाएगा. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियाँ संभालने का मौका मिलेगा. आर्थिक दृष्टि से लाभ के योग बनेंगे. नए प्रोजेक्ट और निवेश में सफलता मिलने की संभावना है. मित्रों और परिवार का सहयोग भी आपको मिलेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लिए यह गोचर जीवन में ऊर्जा और सक्रियता लेकर आएगा. करियर में आगे बढ़ने और महत्वपूर्ण निर्णय लेने का समय है. आर्थिक मामलों में समझदारी से निवेश करें. समाजिक क्षेत्र में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. स्वास्थ्य में थोड़ा सतर्क रहें लेकिन उत्साह बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पति से ये 4 बातें छिपाना ही है समझदारी, वरना खुशहाल जिंदगी बन सकती है नर्क
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक इस समय साहसिक कदम उठा सकते हैं. नौकरी और व्यवसाय में नई दिशा मिल सकती है. विशेषकर व्यापारियों के लिए लाभदायक अवसर खुलेंगे. पारिवारिक जीवन में खुशियाँ और संतुलन बना रहेगा. दोस्तों और सहकर्मियों के साथ संबंध मजबूत होंगे.
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए यह गोचर शोहरत और मान-सम्मान दिलाने वाला है. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सराहना होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और निवेश लाभकारी सिद्ध होंगे. साहसिक और जोखिमपूर्ण निर्णय लेने का समय उपयुक्त है. स्वास्थ्य और मानसिक ऊर्जा अच्छी बनी रहेगी.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल का वृश्चिक में गोचर उत्साह और जोश बढ़ाने वाला है. नौकरी या व्यवसाय में सफलता मिलने के प्रबल योग हैं. परिवार और मित्रों के साथ संबंध मजबूत होंगे. आर्थिक लाभ और नए अवसर प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास के साथ निर्णय लेने से सफलता निश्चित है.
ये भी पढ़ें: Lucky Zodiac Signs: इन 5 राशियों पर बरसती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, इसमें कहीं आप भी तो नहीं
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










