Chaturmas Vrat 2023: ज्योतिष में चातुर्मास की विशेष महिमा बताई गई है। पंचांग के अनुसार 29 जून 2023, गुरुवार से चातुर्मास आरंभ हो चुका है और अगले पांच माह तक चलेगा। इसके साथ ही देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु भी योगनिद्रा में लीन हो गए हैं। चातुर्मास को धर्म-कर्म संबंधी कार्यों के लिए शुभ माना गया है तथा अलग-अलग धार्मिक कर्मकांड करने की भी सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: करें बरगद के पत्ते का यह उपाय, जो चाहेंगे वो मिलेगा, हनुमानजी भी होंगे प्रसन्न
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार यदि आप चातुर्मास में धर्म-कर्म का कार्य न करें वरन केवल मात्र कुछ वस्तुओं का दान कर दें तो यह भी आपके लिए पर्याप्त होगा। शास्त्रों में कुछ वस्तुओं का दान करना महापुण्य का कार्य बताया गया है। इन्हें करने से आपकी हर इच्छा पूर्ण होगी और आप जीवन में तरक्की करेंगे। दान योग्य इन चीजों के बारे में जानने के लिए वीडियो पूरा अवश्य देखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।