Chandrama ke Upay: वैदिक ज्योतिष में चन्द्रमा को मन का कारक माना गया है। यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में चन्द्रमा शुभ हो तो ऐसा व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत तथा दृढ़ निश्चयी होता है। वह जो ठान लेता है, उसे पूरा करके ही दम लेता है।
इसी प्रकार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चन्द्रमा अशुभ हो तो ऐसा व्यक्ति हमेशा कन्फ्यूज रहता है और कभी सही निर्णय नहीं ले पाता। अपने गलत निर्णयों के चलते ऐसे जातक हमेशा संकट में फंसे रहते हैं। ऐसे व्यक्ति चिड़चिड़े, क्रोधी तथा तनावग्रस्त हो जाते हैं। बहुत बार वे डिप्रेशन में भी आ जाते हैं। उस स्थिति में ग्रह दोष दूर करने के लिए उपाय करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: अगर सपने में दिखे ये चीजें तो तुरंत करें राहु के उपाय, वरना बर्बाद हो जाएंगे
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार ज्योतिष में अशुभ चन्द्रमा को शुभ बनाने (Chandrama ke Upay) के लिए कई उपाय बताए गए हैं। ये उपाय बहुत सरल है, उदाहरण के लिए अपने घर में किसी विशेष वृक्ष को लगाना, सफेद वस्तु का दान करना। आप भी इस वीडियो को देख कर अपनी जन्मकुंडली में मौजूद प्रतिकूल चन्द्रमा को अनुकूल बना सकते हैं और उससे लाभ उठा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।