---विज्ञापन---

ज्योतिष

Moon Benefits These Zodiac Sign: इन 3 राशियों के लोगों के लिए खुला खुशियों का पिटारा, 2026 में पहली बार चंद्र ने किया शुक्र के घर में गोचर

Transit Moon Benefits These Zodiac Sign: चंद्र ग्रह ने वर्ष 2026 में पहली बार शुक्र के घर यानी तुला राशि में गोचर किया है, जिसका लाभ मुख्यतौर पर केवल 3 राशियों को होने वाला है. चलिए जानते हैं चंद्र गोचर के सही वक्त के बारे में. साथ ही यहां पर आप उन राशियों के बारे में जान पाएंगे, जिनके लिए खुशियों का पिटारा खुल चुका है.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Jan 11, 2026 06:50
Chandra Gochar 2026
Credit- News24 Graphics

2026 Transit Moon Benefits These Zodiac Sign: साल 2026 के 10 दिन बीत जाने के बाद 11वें दिन चंद्र ग्रह ने शुक्र के घर (राशि) में प्रवेश किया है. ज्योतिष शास्त्र में तुला राशि को शुक्र ग्रह का घर माना गया है. चंद्र का ये गोचर 11 जनवरी 2026 को सुबह 05 बजे के आसपास हुआ है. पंचांग के मुताबिक, इस बड़ी ज्योतिषीय घटना से आने वाले कई दिनों तक कर्क राशि, तुला राशि और मकर राशि के जातकों को लाभ होने की संभावना है.

खासकर, इन्हें माता से बिगड़े संबंधों को सुधारने का मौका मिलेगा. जीवन में ठहराव, शांति और समृद्धि का आगमन होगा. इसके अलावा मेंटल हेल्थ में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा. चलिए जानते हैं कर्क राशि, तुला राशि और मकर राशि के लोग आने वाले दिनों में किन-किन चीजों को लेकर चिंता मुक्त रहेंगे.

---विज्ञापन---

कर्क राशि

चंद्र ग्रह का शुक्र के घर यानी तुला राशि में गोचर करना कर्क राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. उम्मीद है कि जीवन में आप एक नई ऊंचाई हासिल करेंगे. साथ ही इस दौरान सेहत को लेकर ज्यादा परेशान नहीं रहेंगे. अविवाहित जातकों के लिए मनचाहे व्यक्ति के घर से शादी का रिश्ता आ सकता है. इसके अलावा समाज में आपके कार्यों को पहचान मिलेगी, जिससे सबसे ज्यादा खुशी माता-पिता को होगी.

ये भी पढ़ें- Mercury Transit 2026 Horoscope: शुरू हुए इन 3 राशियों के संघर्ष से भरे दिन, बुध गोचर का पड़ रहा है अशुभ प्रभाव

---विज्ञापन---

तुला राशि

कर्क के अलावा तुला राशि वालों के लिए भी खुशियों का पिटारा खुल चुका है. आप पहले से ज्यादा फोकस के साथ अपना काम कर पाएंगे, जिससे सफलता मिलने की संभावना बनी रहेगी. साथ ही आपका अपनी माता से रिश्ता दिन-प्रतिदिन मजबूत होता चला जाएगा. नई चीज खरीदने या बचने के लिए जनवरी का तीसरा हफ्ता शुभ है. इस दौरान आपको मानसिक परेशानियों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा.

मकर राशि

खुशियों का खजाना सिर्फ कर्क और तुला राशि वालों के लिए ही नहीं खुला है, बल्कि मकर राशि वालों के लिए भी ये हफ्ता चंद्र गोचर के शुभ प्रभाव से अनुकूल रहेगा. समय पर सभी काम पूरे होंगे, जिस कारण मानसिक तनाव दूर रहेगा. इसके अलावा आपको अपनी मेंटल हेल्थ में सुधार देखने को मिलेगा. माता के साथ वक्त बिताने से युवा वर्ग बुरी संगत से बचे रहेंगे और किसी बड़ी परेशानी में नहीं फसेंगे.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 11, 2026 06:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.