---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budhaditya Yog 2025: सूर्य-बुध की युति से बन रहा है बुधादित्य योग, इन 5 राशि वालों की आएगी मौज

Budhaditya Yog: 30 सितंबर को शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी के दिन सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. इस योग से कई राशियों को लाभ मिलेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 29, 2025 16:58
Budhaditya Yog 2025
Credit- News 24 Gfx

Budhaditya Yog 2025: शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन 30 सितंबर को बुधादित्य योग बन रहा है. सूर्य और बुध ग्रह के कन्या राशि में होने से यह योग बन रहा है. यह कई राशियों के लिए शुभ रहेगा. महाअष्टमी को महागौरी की पूजा की जाती है. ऐसे में राशियों पर मां महागौरी की कृपा भी रहेगी. ग्रह और नक्षत्रों के दुर्लभ योग से और भी विशेष स्थिति पैदा हो रही है. सूर्य-यम के संयोग से नवपंचम और शुक्र-गुरु के संयोग से अर्धकेंद्र योग का बन रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि, ग्रहों के इन खास योग के चलते महाअष्टमी का दिन किन राशियों के लिए अच्छा रहेगा.

बुधादित्य योग से इन राशियों को मिलेगा लाभ

मेष राशि

---विज्ञापन---

मेष राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और खूब तरक्की मिलेगी. करियर और नौकरी में नए अवसर मिलेंगे. आपको परिवार के सदस्य से सहयोग मिलेगा. दिन अच्छा रहेगा और धनलाभ होने की संभावना है.

वृषभ राशि

---विज्ञापन---

वृषभ राशि के लिए अच्छा समय है. निवेश करने के लिए आपके पास अच्छा मौका है. देवी मां की कृपा से आपको धन लाभ मिलेगा और धन की समस्याएं दूर होंगी. आप किसी विवाद में फंसे हुए हैं तो इससे छुटकारा मिलेगा. घर में खुशी का माहौल रहेगा.

ये भी पढ़ें – Mesh Rashi Subha Ratna: मेष राशि के जातकों को सूट करते हैं ये रत्न, इन्हें धारण करने से दूर होंगी मुश्किलें

कन्या राशि

महाअष्टमी का दिन कन्या राशि के लोगों के लिए अच्छा रहेगा. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें परीक्षा में सफलता मिलेगी. कन्या राशि वालों को नए संबंध बनाने का अवसर मिलेगा.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए दिन खास रहेगा. अटके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपको धन लाभ हो सकता है. परिवार के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों पर मां महागौरी की कृपा रहेगी और देवी मां की कृपा से मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. आप कोई शुभ कार्य करने का सोच रहे हैं तो अच्छा समय है. इसके साथ ही जो लोग विवाह योग्य हैं उनके लिए अच्छे रिश्ते आएंगे.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Sep 29, 2025 04:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.