Budh Gochar: ज्योतिष में बुद्धि और ज्ञान का स्वामी माना जाने वाला बुध ग्रह अगले सप्ताह मेष राशि में वक्री हो जाएगा। बुध के वक्री होने का प्रभाव सभी राशियों पर समान रूप से पड़ेगा। हालांकि कुछ राशियों के लिए यह नेगेटिव होगा और कुछ पर पॉजिटिव असर दिखाएगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार 21 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) को दोपहर 2.04 बजे बुध मेष राशि में वक्री होगा। वह लगभग 25 दिन इसी स्थिति में रहने के बाद 15 मई 2023 (सोमवार) को सुबह 8.46 बजे पुन: मार्गी हो जाएगा। जानिए बुध का गोचर किन राशियों के लिए भारी पड़ने वाला है।
यह भी पढ़ें: 21 अप्रैल 2023 तक इन 5 राशियों पर गुरु रहेगा मेहरबान, हर मुंहमांगी मुराद करेगा पूरी
मेष में वक्री बुध इन राशियों को देगा टेंशन (Budh Gochar)
वृषभ राशि
इस राशि के लिए वक्री बुध कठिन समय लेकर आ रहा है। कठोर प्रयासों के बाद भी इन्हें हिस्से का फल दूसरे को मिल जाएगा। आर्थिक तंगी का दौर बना रहेगा। परिवार के साथ भी मतभेद रहेंगे, स्वास्थ्य में किसी तरह की कोताही न बरतें, अन्यथा लंबे समय के लिए बीमार हो सकते हैं।
कर्क राशि
मेष में बुध का वक्री होना कर्क राशि के लिए प्रोफेशनल लाइफ में समस्याएं लेकर आएगा। व्यापार में भी हानि उठानी पड़ सकती है। बेहतर होगा कि पहले से निर्धारित नीतियों पर चलने के बजाय समय के अनुकूल नए डिसीजन लें। काम का बोझ बहुत ज्यादा रहेगा। इनकम में भी कटौती हो सकती है। हेल्थ प्रॉबलम्स के चलते परेशान रहेंगे।
यह भी पढ़ें: इस मंदिर में महिलाओं के वस्त्र पहन कर पुरुष करते हैं पूजा, मिलती है सरकारी नौकरी और सुंदर पत्नी!
सिंह राशि
जिन लोगों की राशि कन्या है, उनके लिए आने वाला समय बहुत कठिनाई वाला रहेगा। कार्यस्थल पर बढ़ती समस्याओं से घबराकर रिजाईन न करें, अन्यथा लंबे समय के लिए घर बैठना पड़ सकता है। अनावश्यक खर्चें बढ़ जाएंगे, व्यापारियों को भी सोच-समझ कर काम करना होगा।
तुला राशि
बुध का वक्री गोचर तुला राशि वाले जातकों के पिता पर भारी रहेगा। अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विदेश में नौकरी ढूंढ रहे लोगों को सावधानी रखनी होगी, अन्यथा फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। माइग्रेन और रक्त संबंधी विकारों से पीड़ित रह सकते हैं।
धनु राशि
इस राशि के लिए भी वक्री बुध बुरी खबर लेकर आ रहा है। बेवजह फिजूलखर्ची के चलते रोजमर्रा की जरूरत पूरी करने के लिए भी कर्जा लेना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों पर काम का अत्यधिक दबाव रहेगा। परिवार में भी मतभेद होने के कारण तनावग्रस्त रहेंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।