Budh Gochar: ज्योतिषीय गणना के अनुसार 28 फरवरी 2023 को बुध ग्रह कुंभ राशि में अस्त हो रहा है। यहां पर बुध की शनि के साथ युति बनी हुई है। ऐसे में बुध का अस्त होना सभी राशियों पर बड़ा असर डालेगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार यह युति कुछ हद तक सभी के लिए नेगेटिव रहेगी। ऐसे में बुध ग्रह के कुछ बहुत ही आसान उपाय करके आप भी इसके नेगेटिव प्रभाव से बच सकते हैं। जानिए इन उपायों के बारे में
यह भी पढ़ें: हर मर्ज का इलाज है हनुमानजी के ये उपाय, तुरंत दूर होंगी सब बाधाएं
बुध के इन उपायों से दूर होगी हर समस्या (Budh Gochar)
- मां दुर्गा को बुध की अधिष्ठात्री देवी माना गया है। उनकी आराधना से बुध के समस्त प्रतिकूल और नेगेटिव असर खत्म होते हैं। अत: नियमित रूप से दुर्गा स्तुति करने पर न केवल बुध शुभ होता है वरन् व्यक्ति के समस्त कष्ट भी दूर होते हैं।
- बुध के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बुधवार को हरे अथवा लाल रंग के वस्त्र पहनें। यदि ऐसा संभव नहीं हो तो जेब में हरे रंग का रुमाल रखें। साथ ही बिना नमक वाली मूंग की दाल का सेवन करें।
- बुधवार को भगवान श्रीगणेश की आराधना करने से भी व्यक्ति पर चल रहे बुरे ग्रहों का असर समाप्त होता है। इसके लिए प्रत्येक बुधवार को व्यक्ति को गणेश जी को लड्डू का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही किसी हाथी को हरा चारा खिलाएं।
- यदि बुध का बुरा असर तुरंत ही दूर करना हो तो बुध के मंत्र ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नम:’ का जप करना चाहिए। इससे भी समस्याओं में राहत मिलती है।
यह भी पढ़ें: ऐसे लोगों को ही दिखते हैं भूत-प्रेत, आप भी न करें ये काम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।