Bhairav ke Upay: कई बार हम भलमनसाहत में दूसरों को उधार दे देते हैं परन्तु सामने वाला आदमी पैसे वापिस नहीं लौटाता है। इसी तरह साझेदारी के व्यापार या लेन-देन में भी कई लोग हमारा पैसा खा जाते हैं। कई बार किन्हीं कारणों से व्यापार में लगा हुआ पैसा डूब जाता है। इस तरह की सभी समस्याओं (जिनमें हमारा पैसा डूब जाता है) का हल सामान्यतया कुछ नहीं होता है। परन्तु ज्योतिष के जरिए इस तरह डूबे हुए पैसे को वापिस पाया जा सकता है। डॉ. राजकुमार शास्त्री से जानिए ऐसे ही कुछ उपायों (Bhairav ke Upay) के बारे में
डूबा पैसा वापिस पाने के लिए करें ये उपाय (Bhairav ke Upay)
यदि किसी भी उपाय से आपका पैसा वापिस नहीं आ रहा है तो भगवान भैरव की पूजा करें एवं उनके महामंत्र ‘ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरू कुरू बटुकाय ह्रीं ॐ’ का जप करें। इस मंत्र के प्रयोग से पैसे संबंधी सभी समस्याएं पलक झपकते दूर होती हैं। मंत्र जप का अनुष्ठान आरंभ करने से पूर्व किसी योग्य विद्वान से इसके उच्चारण का तरीका अवश्य सीख लें ताकि मंत्र जप में कोई दोष न लगे।
यह भी पढ़ें: घर के चारों कोणों पर बिखेर दें नमक, फिर देखें चमत्कार
ऐसे करें मंत्र जप
सबसे पहले अपने घर के मंदिर अथवा किसी प्राचीन भैरव मंदिर में जाकर वहां पर भगवान भैरव की पूजा करें। उन्हें पुष्प, माला, धूप, दीप, भोग, आदि अर्पित करें। अब इस मंत्र का 11 माला जप लगातार 11 दिनों तक करें। इस मंत्र का अनुष्ठान करते समय पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करें। सात्विक जीवन बिताएं तथा प्याज, लहसुन, मांस, मछली, अंडे, मदिरा, नशीले पदार्थ आदि से पूरी तरह दूर रहें।
यह भी पढ़ें: एक अक्षर का यह मंत्र आपके जीवन को सुख से भर देगा, बस इस बात का ध्यान रखें
इन समस्याओं में भी होगा लाभ
इस मंत्र का विधिपूर्वक अनुष्ठान करने से पारिवारिक जीवन में भी क्लेश खत्म होता है। संपत्ति से जुड़े नुकसान दूर होते हैं। यदि जीवन में दुर्भाग्य के कारण कोई आकस्मिक विपदा आने वाली होती है तो उसका निराकरण भी भगवान भैरव के इस मंत्र के किया जा सकता है। इनके अलावा अकाल मृत्यु जैसे संकट से निपटने के लिए भी यह उपाय कारगर है। इस मंत्र के अन्य प्रयोगों के बारे में जानने के लिए यहां दिया गया वीडियो पूरा अवश्य देखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।