मूलांक- 7
यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।
करियर- करियर में तनाव महसूस करेंगे। व्यवसाय में शत्रु से बचें। आज कार्यक्षेत्र में आपकी निंदा भी हो सकती है इसीलिए क्रोधित होकर के किसी से बात ना करें।
मनी- धन को लेकर किसी पर भी विश्वास करके ना चलें। नहीं तो धोखा हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- परिवार में आज माता याद माता जैसी महिला से कल है होने की संभावना है। इसीलिए अपने आप को शांत रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खाने-पीने पर नियंत्रण रखें बाहर का खाना खाने से बचें।
शुभ रंग- जामुनी
उपाय- लक्ष्मी मां की उपासना करें ।
मूलांक- 8
अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि ।
करियर- कार्यक्षेत्र में अचानक से प्रमोशन मिल सकता है। व्यवसाय में लाभ होगा। आज कार्य क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी। मगर मेहनत करने की आवश्यकता है इसीलिए मेहनत जरूर करें।
मनी- धन को लेकर स्थिति गंभीर रहेगी। धन आते-आते रुकेगा। जिसकी वजह से तनाव हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- मूड स्विंग की वजह से आज परिवार में कलह कर सकते हैं। इसीलिए शांत रहें और सबसे हंस कर बात करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बना रहेगा। मगर पुराने रोगों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। पुराने रोग उभर के बता सकते हैं।
शुभ रंग- हल्का नीला
उपाय- तांबे का दान करें।
मूलांक- 9
आपने किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल।
करियर- जॉब में सफलता मिलेगी। आज नौकरी मिल सकती है। यह नौकरी से संबंधित खुशखबरी आ सकती है। व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। व्यापार में भी आज कोई नया काम आ सकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति का ध्यान रख कर के चलें। अनावश्यक धन खर्चा ना करें।
लव रिलेशनशिप- नए रिश्ते की शुरुआत होगी। परिवार के साथ खुशमिजाज माहौल बनेगा।
स्वास्थ्य- सर दर्द होने की संभावना है। मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है अधिक क्रोध ना करें।
शुभ रंग- लाल
उपाय- भगवन पीपल के वृक्ष के नीचे बताशे रखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।