---विज्ञापन---

ज्योतिष

अक्षय तृतीया से पहले बदलेंगी इन 5 राशियों की तकदीर, चंद्र-गुरु के शुभ योग से मिलेगी सफलता और अपार धन

ज्योतिष गणना के अनुसार, अक्षय तृतीया से पहले 29 अप्रैल, 2025 को चंद्रमा मेष से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और इस राशि में उनकी युति देवगुरु बृहस्पति से होगी। इस युति से शक्तिशाली गजकेसरी योग का निर्माण होगा, जिससे 5 राशियों की तकदीर बदल सकती है।

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Apr 24, 2025 11:23
gajakesari-yoga-grah-gochar-2025-rashifal

इस साल अक्षय तृतीया से पहले 29 अप्रैल, 2025 को वृषभ राशि में चंद्रमा और देवगुरु बृहस्पति की युति हो रही है। इस युति से बनने वाले योग को गजकेसरी योग कहते हैं, जिसे बेहद शुभ और फलदायी माना जा रहा है। गजकेसरी योग जब चंद्रमा और गुरु एक ही राशि में या केंद्र स्थान यानी 1, 4, 7 या 10वें भाव में होते हैं, तब बनता है। यह योग व्यक्ति को बलशाली, बुद्धिमान, प्रतिष्ठित, समृद्ध और भाग्यशाली बनाता है।

गजकेसरी योग का राशियों पर असर

ज्योतिष गणना के अनुसार, मंगलवार 29 अप्रैल, 2025 को 02:53 AM बजे चंद्रमा मेष से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां उनकी युति वहां पहले से बैठे देवगुरु बृहस्पति से होगी। ज्योतिष शास्त्र एक मुताबिक, गजकेसरी योग के शुभ प्रभाव से कार्यों में सफलता, मान-सम्मान और धन-लाभ के योग बनते हैं। यह योग विशेष रूप से 5 राशियों के लिए जीवन में समृद्धि, सफलता और आर्थिक लाभ लाने वाला रहेगा। आइए जानते हैं, इन 5 राशियों के जातकों के जीवन पर इसका विस्तृत प्रभाव क्या होगा?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: खुशियां और धन आने का संकेत देती हैं इन 6 जानवरों का सपने दिखना, पूरे होंगे सभी अधूरे अरमान

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहने वाला है क्योंकि इसी राशि में गुरु और चंद्रमा की युति बन रही है। यह योग रुके हुए कार्यों को पूर्ण करने में मददगार साबित होगा। करियर में नई संभावनाएं सामने आएंगी, जिससे तरक्की के रास्ते खुलेंगे। निवेश से बड़ा लाभ मिलने की संभावना है, जिससे आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत होगी। पारिवारिक जीवन में भी सुखद अनुभव होंगे और कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, जिससे घर का माहौल प्रसन्न रहेगा।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए यह समय गजकेसरी योग के प्रभाव से अत्यंत फलदायी रहेगा। मां लक्ष्मी की कृपा से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और नई शुरुआतों में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या किसी नई जिम्मेदारी का अवसर प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी और मानसिक रूप से भी आप संतुलित महसूस करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय काफी लाभदायक रहेगा और आपकी आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक तरक्की और सौभाग्य लेकर आने वाला है। आय के नए स्रोत विकसित होंगे और व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। धन जमा होने से मन खुश रहेगा। साथ ही प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के योग बन सकते हैं, जिससे जीवन में स्थिरता आएगी। वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बना रहेगा और आपसी समझदारी बढ़ेगी। कोई बड़ी योजना इस समय सफल हो सकती है, जिससे आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।

धनु राशि

धनु राशि के स्वामी स्वयं गुरु हैं, और उनकी उपस्थिति से बनने वाला योग इस राशि के जातकों के लिए कई अभूतपूर्व अवसरों के द्वार खोल सकता है। करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का मौका मिलेगा। आपके इनकम बढ़ेगी, रुके काम पूरे होंगे। शिक्षा या प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी सफलता के संकेत हैं। विदेश यात्रा या वीजा से जुड़े योग बन सकते हैं, जिससे जीवन में एक नया मोड़ आ सकता है। इस समय आपको समाज में सम्मान और यश की प्राप्ति होगी तथा आध्यात्मिक रुचि भी बढ़ सकती है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए यह समय वित्तीय स्थिरता और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का रहेगा। हर काम से धन लाभ होगया। इसके साथ-साथ सेविंग्स में भी इजाफा देखने को मिलेगा। मित्रों और सहयोगियों का भरपूर समर्थन प्राप्त होगा, जिससे कार्यों को आसानी से पूरा किया जा सकेगा। सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ेगी और इससे आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी। जीवन साथी का सहयोग भी आपको मिलेगा और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारियों का अवसर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण दिशा में वास्तु अनुसार लगाएं ये तस्वीरें, होगी तरक्की; बढ़ता ही जाएगा धन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Apr 17, 2025 08:26 PM

संबंधित खबरें