---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal, 17 January 2023: आज ये होंगे मालामाल, तो इनके विध्न हरेंगे हनुमान, जानें आज का राशिफल…

मकर राशि  (Capricorn Horoscope Today) आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा तो मुलाक़ात होगी। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है। उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Apr 22, 2024 18:41
Share :
Aaj Ka Rashifal, मंगलवार
Aaj Ka Rashifal, मंगलवार

मकर राशि  (Capricorn Horoscope Today)

आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा तो मुलाक़ात होगी। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है। उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। तनाव और घबराहट से बचें, क्योंकि ये आपकी सेहत पर असर डाल सकते हैं। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुंचाएंगे।
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- नीला

---विज्ञापन---

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope Today)

आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं। साथ ही सगी संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी जितना आपने सोचा नहीं होगा।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- सलेटी

मीन राशि (Pisces Horoscope Today) 

उन लोगों से दुरी बनाकर रखें जो आपसे झूठे प्रॉमिसेस करते हों। अनुभव से सीख लेनी चाहिए। पढ़ने वाले बच्चों के मन में आज चंचलता रहेगी। पढाई पर कंसंट्रेशन नहीं कर पाएंगे। विदेश जाने के लिए बहुत अच्छा समय। आज घूमने फिरने की इच्छाएं प्रबल होंगी। थोड़ी दूर की यात्रा कर सकते हैं लेकिन यात्रा में सावधानी से चलें। दुर्घटना से बचने की कोशिश करें। कड़वा बोलने से बचें।
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- पीला

---विज्ञापन---

Instagram: @astrologer_deepa_sharma

Click For More Info :

 

 

 

(https://www.ameriseed.net/)

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 17, 2023 05:01 AM
संबंधित खबरें