---विज्ञापन---

ज्योतिष

Aaj ka Rashifal, 31 July 2023: आज सभी राशियों पर होगी महादेव की कृपा, ये 3 राशियां खरीद सकती हैं प्रोपर्टी

सिंह राशि (Singh Aaj ka Rashifal) आज आफिस में सतर्क रहें। अपोजिट जेंडर के साथी की ओर ध्यान आकर्षित हो सकता है जो आगे चलकर परेशानी का कारण बन सकता है। कहीं घूमने जाने का अगर प्रोग्राम है तो टालना बेहतर होगा या खुद गाड़ी चलाने से बचें। दोस्तों के साथ कोई बिज़नेस या काम […]

Author Published By : Sunil Sharma Updated: Jul 30, 2023 17:25
aaj ka rashifal, today horoscope, mesh rashifal, today rashifal in hindi, monday rashifal

सिंह राशि (Singh Aaj ka Rashifal)

आज आफिस में सतर्क रहें। अपोजिट जेंडर के साथी की ओर ध्यान आकर्षित हो सकता है जो आगे चलकर परेशानी का कारण बन सकता है। कहीं घूमने जाने का अगर प्रोग्राम है तो टालना बेहतर होगा या खुद गाड़ी चलाने से बचें। दोस्तों के साथ कोई बिज़नेस या काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज टाल देना बेहतर होगा। छोटा भाई धोखा कर सकता है। अपने पार्टनर के साथ समय बिताएंगे।
शुभ अंक – 6
शुभ रंग- गहरा गुलाबी

यह भी पढ़ें: आज ही करें दूर्वा के ये उपाय, भर जाएंगे घर के सब भंडार

---विज्ञापन---

कन्या राशि (Kanya Aaj ka Rashifal)

अपनी भावनाओं को जरा संभाल कर चलें। किसी के प्रति आकर्षण हो तो भी आज उन्हें बताने की गलती न करें, साथ ही चरित्र पर भी कोई आंच आ सकती है या किसी महिला के मामले में फंस सकते हैं, ध्यान रखें।अनाज व्यापारियों के लिए दिन लाभ देने वाला रहेगा, वाणी पर नियंत्रण रखें। परिवार में किसी से झगड़ा या विवाद हो सकता है। पार्टनर के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
शुभ अंक -3
शुभ रंग-लाल

तुला राशि (Tula Aaj ka Rashifal)

फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आज का दिन कुछ खास तोहफा देगा। आज आपके लिए नए प्रोजेक्ट खुलेंगे, सरकार से जुड़े इंस्टीट्यूट में एडमिशन, सरकारी नौकरी या सरकारी टेंडर मिलने के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। यदि आपका अपनी पत्नी/पति से वैवाहिक विवाद चल रहा है तो ये समय अलग होने का है। कोई भी कार्य सावधान होकर ही करें।जो लोग लव अफेयर में हैं, उनको भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।
शुभ अंक -2
शुभ रंग- पीला

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इस मंदिर में महिलाओं के वस्त्र पहन कर पुरुष करते हैं पूजा, मिलती है सरकारी नौकरी और सुंदर पत्नी!

वृश्चिक राशि (Vrishchik Aaj ka Rashifal)

बहुत ही सुंदर राजयोग शनि द्वारा आपकी राशि में बना हुआ है, इसलिए कैरियर में आपको सफलता मिलने का योग बन रहा है।जॉब में प्रमोशन होगा, यदि घर या जमीन खरीदने का सपना देख रहे हैं तो वो भी पूरा होगा। अभी नौकरी में बदलाव का समय है, साथ ही विदेश जाने का भी काफी प्रबल योग है। पार्टनर के भाग्य से आज धन प्राप्ति हो सकती है।
शुभ अंक -4
शुभ रंग- सफेद

बाकी राशियों के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First published on: Jul 30, 2023 05:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.