Aaj ka Panchang 28 October 2025: छठ पर्व के प्रत्येक दिन का खास महत्व है. हर दिन सूर्य देव और छठी मैया की पूजा-अर्चना करने के साथ विशेष रस्म निभाई जाती है. आज छठ पर्व का चौथा व आखिरी दिन है. आज व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं, जिसके साथ ही 36 घंटे तक चलने वाले निर्जला व्रत का समापन हो जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग सच्चे मन से छठ पूजा करते हैं और व्रत के प्रत्येक नियम का पालन करते हैं, उन्हें मनोवांछित फल मिलता है. आइए अब जानते हैं आज की सही तिथि, नक्षत्र, योग, शुभ मुहूर्त, अशुभ समय और ग्रहों की स्थिति आदि के बारे में.
तिथि और दिशा शूल
आज सुबह 8 बजे तक कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि रहेगी, जिसके बाद कल सुबह तक सप्तमी तिथि रहने वाली है. इसके अलावा आज हनुमान जी को समर्पित मंगलवार के दिन दिशा शूल उत्तर रहेगी.
नक्षत्र और करण
नक्षत्र की बात करें तो इस समय पूर्वाषाढ़ा चल रहा है, जो दोपहर 03:45 मिनट तक रहेगा. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के समाप्त होते ही उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का आरंभ होगा, जो कल सुबह तक रहेगा. इसके अलावा आज सुबह 8 बजे तक तैतिल करण रहेगा. तैतिल करण के समाप्त होते ही गर करण का आरंभ होगा, जो रात 8 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. वहीं, दिन के अंत में वणिज करण रहेगा.
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चंद्रास्त
- सूर्योदय- सुबह 07:01
- सूर्यास्त- शाम 04:04
- चन्द्रोदय- दोपहर 02:45
- चन्द्रास्त- शाम 07:37
आज के शुभ-अशुभ योग
आज सुबह 7 बजकर 50 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा, जिसके बाद कल सुबह तक धृति योग रहने वाला है. इसके अलावा आज सुबह 11:15 मिनट से लेकर कल सुबह 04:53 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा. हालांकि, इससे पहले रवि योग रहेगा, जिसका आरंभ सुबह 07:01 मिनट पर होगा. आडल योग आज सुबह 11:15 से लेकर कल 06:37 मिनट तक रहेगा, जबकि सुबह 07:01 से सुबह 11:15 मिनट तक विडाल योग रहेगा.
संवत और चंद्रमास

आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति
- सिंह राशि- केतु ग्रह
- मीन राशि- शनि ग्रह
- कुंभ राशि- राहु ग्रह
- तुला राशि- सूर्य ग्रह
- कन्या राशि- शुक्र ग्रह
- कर्क राशि- देवगुरु बृहस्पति ग्रह
- धनु और मकर राशि- चंद्र ग्रह (संचार)
- वृश्चिक राशि- बुध ग्रह और मंगल ग्रह
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 28 अक्टूबर को प्रेम के दाता शुक्र करेंगे गोचर, जानें आपकी लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










