नई दिल्ली: फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने बुधवार को कहा कि फ्रांस भारतीय छात्रों के लिए खुला है। देश ने 2025 तक 20 हजार छात्रों का स्वागत करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। फ्रांस की विदेश मंत्री ने आज दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की है।
France to open consulate in Hyderabad: French Foreign Minister Colonna
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/SOmTtiJVGE#India #France #CatherineColonna pic.twitter.com/QULlqmRO9V
— ANI Digital (@ani_digital) September 14, 2022
---विज्ञापन---
फ्रांस की विदेश मंत्री ने भारतीय छात्रों को संदेश देते हुए कहा फ्रांस आपके लिए खुला है। हम देखना चाहते हैं आप अधिक से अधिक संख्या में फ्रांस में आकर अध्ययन करें। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हमें 2025 तक 20 हजार भारतीय छात्रों का फ्रांस में स्वागत करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।
फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में कोई भी अन्य देश भारत के साथ अपनी सबसे उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकियों को साझा करने के लिए तैयार नहीं है, जितना कि फ्रांस है। वह बोलीं हमें न केवल औद्योगिक दृष्टि से बल्कि परिचालन में भी आपके पहले रक्षा भागीदारों में से एक होने पर गर्व है। हमारे सशस्त्र बल अब संयुक्त गश्त कर रहे हैं, जो एक बड़ा कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि फ्रांस हम जल्द ही अंतरिक्ष में सुरक्षा मुद्दों पर एक नई बातचीत शुरू करेंगे। बता दें फ्रांस की विदेश मंत्री कोलोना 14 और 15 सितंबर को भारत के दौरे पर हैं।