Husband on Rent : आपने घर, कपड़े, ज्वेलरी, किताब, गाड़ी आदि को रेंट पर लेने का चलन देखा होगा, लेकिन यूरोप के एक देश में महिलाएं इन दिनों पति किराए पर ले रही हैं. और वहां ये चलन बढ़ रहा है. जिस देश की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम लातविया है. यूरोप के इस देश में ऐसी महिलाओं की संख्या बढ़ रही है, जो एक घंटे के लिए पति रेंट पर ले रही हैं.
रेंट पर पति क्यों ले रहीं हैं महिलाएं ?
द न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लातविया में जेंडर इम्बैलेंस काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से कई औरतें घर के कामों में मदद के लिए टेम्पररी पति रख रही हैं. यूरोस्टेट के मुताबिक, देश में मर्दों के मुकाबले औरतें 15.5% ज्यादा हैं, जो यूरोपियन यूनियन में एवरेज गैप से तीन गुना ज्यादा है.
वर्ल्ड एटलस के मुताबिक, 65 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में, पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या दोगुनी बताई गई है.
ऑप्शन ढूंढ़ने विदेश जा रहीं
द पोस्ट के मुताबिक, महिलाओं का कहना है कि काम की जगहों और रोजमर्रा की जिंदगी में पुरुषों की कमी साफ दिखती है. फेस्टिवल में काम करने वाली डानिया ने कहा कि उनके लगभग सभी कलीग महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके साथ काम करने में मजा आता है, लेकिन बेहतर जेंडर बैलेंस से सोशल बातचीत ज्यादा दिलचस्प हो जाएगी. उनकी दोस्त जेन ने कहा कि कई महिलाएं घर पर कम ऑप्शन होने की वजह से पार्टनर ढूंढने के लिए विदेश जाती हैं.
घर के काम मैनेज करने के लिए
मेल पार्टनर की गैर-मौजूदगी में रोजाना के घरेलू कामों को मैनेज करने के लिए, कई लातवियाई औरतें ऐसी सर्विस का इस्तेमाल कर रही हैं जो हैंडीमैन किराए पर देती हैं. Komanda24 जैसे प्लेटफॉर्म “Men With Golden Hands” देते हैं, जो प्लंबिंग, बढ़ईगीरी, रिपेयर और टेलीविजन इंस्टॉलेशन में मदद करते हैं. एक और सर्विस, Remontdarbi.lv, औरतों को ऑनलाइन या फोन पर “एक घंटे के लिए पति” बुक करने देती है, जहां वर्कर पेंटिंग, पर्दे ठीक करने और दूसरे मेंटेनेंस के काम करने के लिए जल्दी पहुंच जाते हैं.










