---विज्ञापन---

क्या फिर से कोरोना की नई लहर आने वाली है? जानें, WHO की चीफ साइंटिस्ट का जवाब

Corona New Wave: कोरोना ने अपने अलग-अलग वैरिएंट से दुनियाभर में लोगों को परेशान किया है। अब इसके नए सब वैरिएंट XBB और XBB1 को चौथी लहर के रूप में देखा जा रहा है। चौथी लहर की आशंका को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने भी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 6, 2022 12:03
Share :
Corona Update

Corona New Wave: कोरोना ने अपने अलग-अलग वैरिएंट से दुनियाभर में लोगों को परेशान किया है। अब इसके नए सब वैरिएंट XBB और XBB1 को चौथी लहर के रूप में देखा जा रहा है। चौथी लहर की आशंका को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने भी हामी भरी।

स्वामीनाथन ने कहा कि ओमिक्रॉन के 300 से ज्यादा सब-वैरिएंट्स हैं। उन्होंने कहा कि XBB इम्युनिटी को चकमा दे सकता है और XBB के कारण कुछ देशों में कोरोना की नई लहर को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि XBB कितना गंभीर है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

सब वैरिएंट XBB क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज BJ.1 और BA.2.75 से मिलकर XBB बना है। भारत के बाहर ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। पड़ोसी चीन में भी कई शहरों में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगाना पड़ा है। भारत में अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा XBB के मामले सामने आए हैं।

एक्सपर्ट के मुताबिक, नए वैरिएंट अधिक तेजी से फैलने और इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि हमारी आबादी का एक बड़ा हिस्सा वैक्सीन की वजह से इम्युनिटी डेवलप कर चुका है, इसलिए हालात खराब होने की संभावना नहीं है। बता दें कि भारत में कोरोना के अधिकांश मामलों में खराश, खांसी और बुखार हो रहा है जो तीन दिन में ठीक भी हो जा रहा है।

---विज्ञापन---

कोरोना के अब तक कई रूप

इससे पहले ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 ने लोगों को अपना शिकार बनाया था। भारत की बात करें तो महाराष्ट्र में 29 अक्टूबर तक XBB और XBB1 से 36 लोग संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल, एक्सपर्ट की मानें तो सावधानी बरतनी काफी जरूरी है। किसी भी वैरिएंट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Nov 06, 2022 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें