---विज्ञापन---

दुनिया

कौन हैं भारतीय मूल के एशले जे टेलिस? चीन कनेक्शन का लगा आरोप; FBI ने किया गिरफ्तार

अमेरिका के नामी विदेश नीति विद्वान और भारतीय मूल के डिफेंस एक्सपर्ट एशले जे टेलिस को अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, वर्जीनिया राज्य के पूर्वी जिले के अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार एशले टेलिस को अमेरिका की खुफिया रक्षा जानकारी को गैरकानूनी रूप से अपने पास रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 15, 2025 09:02

अमेरिका के नामी विदेश नीति विद्वान और भारतीय मूल के डिफेंस एक्सपर्ट एशले जे टेलिस को अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, वर्जीनिया राज्य के पूर्वी जिले के अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार एशले टेलिस को अमेरिका की खुफिया रक्षा जानकारी को गैरकानूनी रूप से अपने पास रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

कौन हैं एशले जे टेलिस?

एशले जे टेलिस को लंबे समय से दक्षिण एशियाई सुरक्षा और अमेरिका-भारत संबंधों पर वाशिंगटन के सबसे बड़े एक्सपर्ट्स में से एक माना जाता है. उन्होंने अमेरिकी सरकार में कई बड़े पदों पर काम किया है. वो राजनीतिक मामलों के अंडर सेक्रेटरी के वरिष्ठ सलाहकार भी रह चुके हैं.

क्यों किया गया एशले टेलिस को गिरफ्तार?

64 साल के एशले टेलिस एक सीनियर फेलो हैं और कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में रणनीतिक मामलों के अध्यक्ष हैं. उन्हें प्रतिबंधित सरकारी डॉक्यूमेंट्स को अपने पास रखने से जुड़े मामले की फेडरल जांच के बाद हिरासत में ले लिया गया था. सरकारी वकील का आरोप है कि टेलिस ने 18 यूएससी § 793(e) का उल्लंघन किया है, जो रक्षा-संबंधित डॉक्यूमेंट को बिना किसी अधिकार अपने पास रखने पर रोक लगाता है.

एशले टेलिस ने चीनी अधिकारियों से की थी मुलाकात!

इसके अलावा जांचकर्ता इन आरोपों की भी जांच कर रहे हैं कि एशले टेलिस ने सुरक्षित स्थानों से खुफिया दस्तावेजों को हटाया और चीनी अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी. अमेरिकी अटॉर्नी लिंडसे हॉलिगन ने एक प्रेस रिलीज में आरोपों को बताया, जिसमें कहा गया कि टेलिस के इस काम ने “हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा किया है.” 

यह भी पढ़ें- ‘मेरे बाल गायब कर दिए, अब तक की सबसे खराब फोटो’… टाइम मैगजीन पर क्यों भड़के डोनाल्ड ट्रंप?

दोषी पाए जाने पर क्या होगा?

दोषी पाए जाने पर टेलिस को 10 साल तक की जेल, 250,000 डॉलर का जुर्माना और इसमें शामिल खुफिया डॉक्यूमेंट को जब्त करने का सामना करना पड़ सकता है. सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि अभी उनपर केवल आरोप है और दोषी साबित होने तक टेलिस को निर्दोष माना जाएगा.

चीनी अधिकारियों को लाल बैग देने का आरोप

एफबीआई के अनुसार, टेलिस ने सितंबर 2022 से सितंबर 2025 के बीच वर्जीनिया के फेयरफैक्स स्थित रेस्तरांओं में कई बार चीनी अधिकारियों से मुलाकात की. साथ ही सितंबर 2025 की बैठक में चीनी अधिकारियों को टेलिस ने एक लाल रंग का बैग गिफ्ट किया था.

First published on: Oct 15, 2025 09:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.