---विज्ञापन---

दुनिया

क्या है ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’? सीनेट में मामूली अंतर से पास, अब आगे क्या

अमेरिका में वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट अमेरिकी सीनेट में 51-49 के बहुमत से पारित हो चुका है। अब इसे विधेयक को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में वापस भेजा जाएगा, जहां दोनों सदनों के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए एक सम्मेलन समिति का गठन हो सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 1, 2025 23:57
Donald Trump, Elon musk, One Big Beautiful Bill Act, Senate, America, Latest News, डोनाल्ड ट्रम्प, एलन मस्क, वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट, सीनेट, अमेरिका, ताज़ा खबर
ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट पास

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर पिछले कुछ दिनों हंगामा मचा हुआ है। एलन मस्क भी इस बिल के खिलाफ हैं। दोनों मीडिया से बात करते हुए एक-दूसरे पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हें। इस बीच मंगलवार देर रात ट्रंप का महत्वाकांक्षी कर छूट और खर्च कटौती बिल सीनेट में बेहद मामूली अंतर से पास हो गया है। बताया जा रहा है कि बिल के पक्ष और विरोध में बराबर वोट पड़े हैं। इसके बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपना वोट देकर इस बिल को मंजूरी दे दी। इस बीच सीनेट में देर रात तक तीखी बहस चलती रही।

क्या है ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल और अहम प्रावधान?

रिपब्लिकन पार्टी की नीतियों को लागू करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट लेकर आए हैं। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं। इसके मुख्य प्रावधानों में 2017 के टैक्स कट्स एंड जॉब्स एक्ट को स्थायी करने के अलावा ओवरटाइम वेतन, टिप्स, और सामाजिक सुरक्षा आय पर 15% तक कर कटौती शामिल है। इसके अलावा कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत कर दरों में कमी का प्रावधान रखा गया है।
सीमा सुरक्षा और सैन्य खर्च के अलावा रेमिटेंस टैक्स का प्रावधान है। इसमें गैर-अमेरिकी नागरिकों द्वारा विदेश में भेजे गए धन पर 3.5% से 5% तक कर का भारत जैसे देशों पर व्यापक असर होगा। ट्रंप के इस नियम से सरकारी खर्च में कमी और नौकरशाही में सुधार होगा। निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा।

---विज्ञापन---

मस्क से भी उलक्ष पड़े

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 940 पन्नों का “वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट” में आखिर ऐसा क्या है, जिसके लिए वे मस्क से भी उलक्ष पड़े हैं। दरअसल, बिल में ट्रंप के पहले कार्यकाल में दिए गए टैक्स कट्स को 373 लाख करोड़ रुपये का बढ़ाने का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा हेल्थ कार्यक्रम में 996 लाख करोड़ रुपये की कटौती जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 1.2 करोड़ गरीब और दिव्यांग नागरिकों की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी प्रभावित हो सकती है।

ट्रंप के तीन सीनेट सदस्यों ने भी किया विरोध

ट्रंप के इस बिल को लेकर मंगलवार देर रात सीनेट में तीखी बहस चलती रही है। इस रिपब्लिकन सीनेटर जहां इस बिल के लिए समर्थन कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर डेमोक्रेट के मेंबर इसका विरोध कर रहे थे। दोनों दलों के नेताओं के बीच तनातनी के दौरान वोट डाले गए। बताया जा रहा है कि इस बीच रिपब्लिक सीनेटर थॉम टिलिस, सुसान कॉलिन्स और रैंड पॉल ने भी इस बिल का विरोध किया।

---विज्ञापन---

वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट में अब आगे क्या?

वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट अमेरिकी सीनेट में 51-49 के बहुमत से पारित हो चुका है। अब इसे बिल को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में वापस भेजा जाएगा, जहां दोनों सदनों के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए एक सम्मेलन समिति का गठन हो सकता है। यदि दोनों सदन बिल के अंतिम संस्करण पर सहमत हो जाते हैं तो इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। यदि राष्ट्रपति वीटो करते हैं तो इसे दो-तिहाई बहुमत से दोनों सदनों में फिर से पारित करना होगा।

एलन मस्क के साथ इसी बिल पर विवाद

एलन मस्क ने इस बिल को कर्ज और गुलामी वाला बिल बताते हुए और नई “अमेरिका पार्टी” बनाने की धमकी दी है। हालांकि, मस्क और ट्रंप के बीच सुलह हो चुकी है, लेकिन मस्क ने अभी तक बिल का समर्थन नहीं किया है। ट्रंप प्रशासन ने 4 जुलाई 2025 की समयसीमा तय की थी, जिसे सीनेट ने पूरा कर लिया है। अब हाउस में अंतिम मंजूरी और संभावित संशोधनों पर ध्यान केंद्रित होगा। कुल मिलाकर विधेयक अब हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में अंतिम समन्वय और मंजूरी के चरण में है। हालांकि, मस्क जैसे प्रभावशाली व्यक्तियों और डेमोक्रेट्स के विरोध के कारण इसकी प्रगति पर राजनीतिक तनाव बना रहेगा। भारत पर रेमिटेंस टैक्स का प्रभाव विशेष रूप से चिंता का विषय है।

First published on: Jul 01, 2025 11:34 PM

संबंधित खबरें