---विज्ञापन---

क्या है इजराइल का ‘Operation Iron Swords’, जिसे हमास के ‘अल-अक्सा फ्लड ऑपरेशन’ के बाद किया लॉन्च

'Operation Iron Swords: इजराइल ने हमास के हमले के बाद ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड लॉन्च किया है। इस हमले में फिलस्तीन के 198 लोगों की मौत हो गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 7, 2023 20:33
Share :
क्या है इजराइल का 'Operation Iron Swords', जिसे हमास के 'अल-अक्सा फ्लड ऑपरेशन' के बाद किया लॉन्च

What is Israel’s ‘Operation Iron Swords’?: हमास ने इजराइल पर अचानक हमला कर 20 मिनट में 500 मिसाइल दाग दिए थे। इसमें इजराइल के 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि, 500 लोग घायल हो गए हैं। अब इजराइल ने हमास के ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड की तर्ज पर ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन के जरिए अबतक फिलिस्तीन के 198 लोगों की मौत हो गई है, जबकि, 1600 लोग घायल हो गए हैं।

क्या है इजराइल का ‘Operation Iron Swords’

इजराइल का ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड एक ऐसा डिफेंस सिस्टम है, इस ऑपरेशन के जरिए इजराइल दुशमन देश की तरफ से अचानक हमले के बाद करता है। इसके जरिए इजराइल गाजा पट्टी पर लगातार फाइटर जेट से हमले कर रहा है। इजराइल ने इस ऑपरेशन को हमास के हमले के दो घंटे बाद लॉन्च किया था। हमास ने ऑपरेशन एल एक्सा फल्ड लॉन्च कर इजराइल के ऊपर 20 मिनट में पांच हजार मिसाइल दागे थे। 2007 में फिलिस्तीन पर हमास के कब्जे के बाद से फिलिस्तीन चरमपंथी और इजराइल के वॉर जारी है।

---विज्ञापन---

इजराइल का आयरन डोम है बहुत एडवांस

वहीं आपको बता दें कि इजराइल का आयरन डोम डिफेंस सिस्टम भी बहुत एडवांस है। इजराइल का ये डिफेंस सिस्टम किसी भी दुशमन देश की तरफ से आने वाले मिसाइल और ड्रोन को हवा में नष्ट कर देता है। ये आयरन डोम इतना एडवांस है कि 70 किमी दूर से अपने टार्गेट को उसके हमले से पहले ही मार गिरा देता है। 2011 में जब दुश्मन देशों ने इजराइल पर हमला करना शुरू किया था, तब आयरन डोम ने 8 दिनों के अंदर 421 रॉकेट मार गिराए थे। जब कोई मिसाइल इसकी रडार में आता है तब आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ऑटोमेटिक एक्टिवेट हो जाता है। आयरन डोम डिफेंस सिस्टम को इजराइल के राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम ने यूएस के साथ मिलकर तैयार किया था। आयरन डोम को दुनिया में मॉस्ट एडवांस डिफेंस सिस्टम माना जाता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 07, 2023 08:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें