अमर देव पासवान
Car Fell Into The River: मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद के लालबाग के सदर घाट पर नदी पार करने के लिये नाव पर चढ़ रही कार अचानक से अपना नियंत्रण खोकर नदी के गहराइयों मे समा गई, जानकारी के मुताबिक कार मे कुल 6 लोग सवार थे जो एक ही परिवार के थे, यह दर्दनाक घटना घाट के पास मौजूद कई लोगों के सामने हुई और लोग चाहकर भी कुछ नही कर सके क्योकि घाट पर किसी तरह की कोई सुरक्षा व्यवस्था नही थी। जिससे नदी मे डूब रही कार या फिर कार मे सवार लोगों को बचाया जा सके। इसके बावजूद नदी घाट पर मौजूद कुछ मछुआरे अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी मे डूब रही कार से लोगों को बचाने के लिये नदी मे कूद पड़े। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। काफी मसक्कत के बाद कार में सवार चार लोगों को तो बचा लिया गया। कार मे सवार पति और पत्नी को बचाने मे असफल रहे।
पूजा करने जा रहे थे मंदिर
मृतकों की पहचान सुबोजीत सरकार और सुमना सरकार के रूप मे हुई है, दोनों पति पत्नी बहरामपुर के रहने वाले थे। गुरुवार को अपने परिवार के साथ लालबाग स्थित किरीटेश्वरी मंदिर पूजा करने जा रहे थे, मंदिर जाने के लिये एक नदी को पार करना पड़ता है और अक्सर लोग नदी को पार करने के लिये नाव का ही सहारा लेते हैं, सुबोजीत ने भी अपनी कार को नदी पार करने के लिये नाव का सहारा लिया पर नाव पर कार को चढ़ाने के लिये जहाँ उसको ब्रेक पर पैर दबाना था वहाँ उसने स्लेटर पर अपना पैर दबा दिया और कार अचानक से आगे बढ़ गई और अनियंत्रित होकर नदी मे गिर गई।
यह भी पढ़े: गुजरात में जानलेवा बना सिरप, पीते ही 3 लोगों ने तोड़ दिया दम, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
सूचना पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। घटना की खबर सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने रेसक्यू करवाकर नदी से कार को बाहर निकलवाया। कार में मौजूद लोगों को मुर्शिदाबाद के महकमा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने पति- पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाकी के चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है