---विज्ञापन---

दुनिया

Newly Wed कपल ने पार्टी में ही जुटा लिया हनीमून का खर्चा, अनोखी शादी की सोशल मीडिया पर चर्चा

शादी को यादगार बनाने की चाह में एक कपल ने अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने शादी में आए मेहमानों को पहले भूखा बैठाए रखा और फिर खाना परोसने से पहले उसकी नीलामी शुरू कर दी। दावा किया गया कि सबसे पहली थाली 1,500 डॉलर (करीब 1.3 लाख रुपये) में बिकी और यह रकम कपल अपने हनीमून पर खर्च करेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 20, 2025 19:49
Wedding Party
प्रतीकात्मक फोटो (फोटो सोर्स- Freepik)

हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है। इसके लिए लोग अपनी मनपसंद चीजों का इंतज़ाम करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपनी हरकतों से लोगों को हैरान कर देते हैं। एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक कपल ने अपनी शादी में आए मेहमानों से हनीमून के लिए नीलामी शुरू कर दी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @turbothad नाम के यूज़र ने दावा किया कि शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने मेहमानों को पहले भूखे ही बैठाए रखा। इसके बाद ऐलान कर दिया कि जब तक खाने की पहली प्लेट की नीलामी नहीं हो जाती, तब तक अन्य लोगों को खाना नहीं परोसा जाएगा। अब क्या था, मेहमानों के सामने खाने की प्लेट खरीदने की मजबूरी आ गई।

---विज्ञापन---

कितने में बिकी थाली?

शादी करने वाले कपल ने बताया कि खाने की प्लेट की नीलामी से जो भी रकम मिलेगी, उसे वे अपने हनीमून के लिए इस्तेमाल करेंगे और वे इसके लिए अलास्का जाएंगे। बताया गया कि एक भूखे मेहमान ने यह थाली 1,500 डॉलर (करीब एक लाख तीस हजार रुपये) में खरीद ली। इसके बाद अन्य मेहमानों को खाना परोसा गया।

सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हैरान रह गए। सोशल मीडिया यूज़र्स इस पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। पोस्ट शेयर करने वाले यूजर ने बताया कि अगर आपको यह आइडिया पसंद नहीं आया तो आपको मजा पसंद नहीं। कमरा हंसी, शोरगुल और उत्साह से भरा हुआ था और शादी में मौजूद हर कोई इस बारे में बात कर रहा था कि यह मजेदार था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘ये तेरा देश है, कुछ भी कर’, हरियाणा के शख्स ने ‘हिंदी-मराठी’ मामले में दिखाया आईना

एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा कि यह बहुत बुरा है कि कुछ लोगों के लिए शादियां सिर्फ पैसा कमाने का जरिया बन जाती हैं। अपनी शादी में अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों को खाने की प्लेट बेचना शर्मनाक है। एक ने लिखा कि मैंने आज तक जो भी शादी के आइडिया के बारे में सुना, यह सबसे बुरा था। एक अन्य ने लिखा कि शादी के बाद हनीमून जाने के लिए इस तरह खाने की प्लेट बेचना किस हद तक सही है? एक अन्य ने लिखा कि भाई, खरीदने वाले को परेशानी नहीं हुई तो हम उस पर इस तरह के कमेंट क्यों कर रहे हैं?

 

First published on: Jul 20, 2025 07:49 PM

संबंधित खबरें