---विज्ञापन---

अजब देश की गजब कहानी: बच्चों पर ‘बुरी नीयत’ रखने वालों के लिए बसाया गया गांव

Criminal Village: नाबालिगों और बच्चों के साथ यौन अपराध करने वाले आरोपियों को जेल की सजा के बाद भी सजा का एक अनोखा मामला सानने आया है। एक देश में ऐसे अपराधियों के लिए अलग गांव बसाया है। हालांकि कई लोग इसकी खिलाफत कर रहे हैं। उनका मानना है कि ऐसे यौन अपराधी समाज के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 30, 2023 16:56
Share :
Viral News, Viral Village, Florida, Criminal Village, Social Media
Paedophile Village

Criminal Village: नाबालिगों और बच्चों के साथ यौन अपराध करने वाले आरोपियों को जेल की सजा के बाद भी सजा का एक अनोखा मामला सानने आया है। एक देश में ऐसे अपराधियों के लिए अलग गांव बसाया है। हालांकि कई लोग इसकी खिलाफत कर रहे हैं। उनका मानना है कि ऐसे यौन अपराधी समाज के लिए एक संक्रमण हैं।

अंग्रेजी न्यूज साइट मिरर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के फ्लोरिडा में पाहोकी शहर के पास एक ऐसा गांव बसाया गया है, जहां 200 से ज्यादा यौन अपराधियों को जेल से सजा काटने के बाद रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि ये उनके पुनर्वास कार्यक्रम का एक हिस्सा है।

इन लोगों ने किए ये बड़े अपराध

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ‘भयावह गांव, पीडोफाइल में 200 से अधिक यौन अपराधियों का घर है, जिन पर किसी अन्य समुदाय में शामिल होने पर कटोर प्रतिबंध लगाया गया था। पाहोकी शहर के पास इस गांव के लगभग 80 प्रतिशत निवासी पूर्व-दोषी हैं, जिन्होंने नाबालिगों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए जेल की सजा काट ली है।

अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि इनमें से कई अपराधी ऐसे भी हैं, जिन्हें स्कूलों, खेल के मैदानों, नर्सरी या पार्कों के 1,000 फीट के दायरे में रहने या जाने से पूरी तरह रोका गया है। इसलिए साल 2009 में ईसाई समूह मैथ्यू 25 मिनिस्ट्रीज के एक पादरी डिक विथेरो ने फ्लोरिडा के पीडोफाइल में एक सुरक्षित आश्रय स्थल बनाने का फैसला किया।

अचानक सोशल मीडिया पर आया ये गांव

मिरर की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस गांव को मिरेकल विलेज के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि हाल के दिनों में इस गांव ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोरी हैं। इसके बाद आधिकारिक तौर पर इस गांव का नाम बदलकर रेस्टोरेशन डेस्टिनेशन कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, रेस्टोरेशन डेस्टिनेशन जेल के बाद एक आवासीय परिसर है, जो कैद की सजा काटने के बाद समाज में संक्रमण फैलाने वाले व्यक्तियों के लिए है।

अधिकारियों का कहना है कि यह एक ऐसी जगह है, जहां पूर्व अपराधियों को कौशल सीखाने के साथ-साथ अच्छा मार्गदर्शन दिया जाता है, ताकि वे बाहरी जीवन के लिए फिर से तैयार हो सकें। उन्होंने कहा कि जेल में बंद लोगों के लिए पुनर्वास एक चुनौतीपूर्ण अनुभव हो सकता है। इसलिए हमारा उद्देश्य है कि ऐसे अपराधियों को एक सुरक्षित और सहायक वातावरण दिया जाए।

पास में रहने वाले लोगों ने कही ये बात

दूसरी ओर फ्लोरिडी के अधिकारियों की इस पहल से कुछ स्थानीय लोग नाखुश भी हैं। इस गांव के पास में रहने वाली एक महिला ने कहा कि यह ‘भयानक’ था, जब यौन अपराधी पड़ोस में रहने लगे। उन्होंने कहा कि मैं छोटे बच्चों को डेकेयर में रखती हूं। महिला ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने एक पेपर भेजा गया था, जिसमें कहा लिखा कि इस तरह के लोग यहां रहने आ रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां रहने वालों में एक ऐसा शख्स भी शामिल है, जिसे 18 साल की उम्र में नौ वर्षीय बच्चे के साथ यौन संबंध बनाने के प्रयास में दोषी ठहराया गया था। इसके अलावा एक अन्य शख्स पैट पॉवर्स ने स्पोर्ट्स कोचिंग के दौरान यौन अपराध किया, जिसके बाद उसे 12 साज की सजा हुई। अब उसे इस गांव में रखा गया है।

सीनेटर ने किया बड़ा खुलासा

फ्लोरिडा राज्य की सीनेटर लॉरेन बुक अपने पिता के साथ मिलकर बच्चों का यौन शोषण रोकने के लिए एक चैरिटी संस्था चलाती हैं। वह कहती हैं कि मैं खुद यौन शोषण का शिकार हुई हूं। एक रिश्ते के दौरान मेरे ऊपर बार-बार हमला किया था। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता था जब मुझे यौन, शारीरिक या भावनात्मक उत्पीड़न का सामना न करना पड़ा हो। वहीं उनके पिता रॉन करते हैं कि यौन अपराधी समाज के लिए एक गंदगी है।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jul 30, 2023 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें