---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने, चीन से व्यापारिक तनाव; जेडी वेंस का भारत दौरा कितना अहम?

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने और चीन के साथ अमेरिका के बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में टैरिफ का ऐलान किया था। जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हुआ था कि इसका भारत पर कितना असर होगा?

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 21, 2025 17:28
JD Vance
जेडी वेंस का स्वागत करते केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव। (Photo- @MEAIndia)

अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिन के लिए भारत के दौरे पर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात को उनके सम्मान में डिनर का भी आयोजन रखा है। वेंस ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का दौरा भी किया है। इसके अलावा उनके जयपुर और आगरा जाने का भी प्लान है। पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के ऐलान और एशिया के बाजारों पर इसके असर को लेकर काफी चर्चाएं हुई हैं। हालांकि अमेरिका अपने फैसले पर 3 महीने के लिए रोक भी लगा चुका है। ऐसे में वेंस का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने पर भले ही अस्थायी रोक लगा दी गई है, लेकिन मोदी सरकार इसको लेकर अपनी तैयारियों में जुटी है।

यह भी पढ़ें:‘हमारी खुद की आलोचना हो रही, हम कैसे दखल दें?…’, एडल्ट कंटेंट रोकने के मामले में SC की टिप्पणी

---विज्ञापन---

माना जा रहा है कि मोदी-वेंस मुलाकात के दौरान टैरिफ और बाकी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री समेत कई बड़े नेता और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अमेरिका ने हाल ही में चेतावनी जारी की थी। इसमें कहा था कि अगर ट्रंप की ओर से लगाई गई 3 महीने की रोक को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ तो भारतीय निर्यात पर 10 के बजाय 26 फीसदी टैरिफ लागू होगा।

चीन के साथ तनाव जारी

भले ही अपने फैसले ट्रंप अपने फैसले पर रोक लगा चुके हैं, लेकिन चीन के साथ तनातनी जारी है। दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ लगातार टैरिफ में बढ़ोतरी कर रहे हैं। The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार सरकार रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर आकलन कर रही है। इसमें भारत में आने वाले सामान की डंपिंग को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। अमेरिका में लागत बढ़ने के बाद भारत की नजर वियतनाम, इंडोनेशिया और चीन पर टिकी है। ये देश अमेरिका में लगातार व्यापारिक घाटे का सामना कर रहे हैं। ये देश भारत में आयात बढ़ा सकते हैं।

भारत ने कम किए थे शुल्क

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हाल में कहा था कि वेंस की यात्रा के दौरान इंडिया-यूएस के बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इससे द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे। व्यापार समझौते को लेकर भारत यूएस के संपर्क में है। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच अच्छे संबंध हैं। केंटकी बॉर्बन व हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों सहित कुछ अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ से पहले भारत ने अपने शुल्क कम किए थे।

यह भी पढ़ें:News24 की खबर का असर; मुरैना में अवैध खनन पर एक्शन, दोनों आरक्षक सस्पेंड

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 21, 2025 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें