पिछली बार ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति बनने वाले जो बाइडेन से इस बार के राष्ट्रपति ट्रंप ने अनोखा बदला लिया है। ट्रंप लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि बाइडेन को गलत तरीके से राष्ट्रपति बनाया गया था। अब राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेसीडेंशियल वॉक ऑफ फ्रेम तैयार करवाया है। इसमें अमेरिका के सभी पूर्व राष्ट्रपति की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है। कमाल की बात है कि सभी फोटो सोने के फ्रेम में जड़ी हैं। लेकिन इस गैलरी में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की फोटो नहीं है। इसके पीछे ट्रंप का कहना है कि ट्रंप चुनाव हारे नहीं थे, बाइडेन को गलत तरीके से राष्ट्रपति बनाया गया था।
बाइडेन की जगह लगे हस्ताक्षर
जो बाइडेन अमेरिका के 46 राष्ट्रपति बने थे। प्रेसीडेंशियल वॉक फ्रेम में सभी राष्ट्रपति की क्रम से फोटो लगी है। 45वीं फोटो राष्ट्रपति ट्रंप और 46वें राष्ट्रपति पर जो बाइडेन की फोटो की जगह ऑटो पेन से हस्ताक्षर करती तस्वीर लगाई है। इसके बाद भी 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की फोटो लगी है।