---विज्ञापन---

दुनिया

टैरिफ पर ट्रंप का एक और ऐलान, अब ट्रकों पर लगाया 25% टैक्स, कब से होगा लागू?

Trump Tariffs News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब ट्रकों पर टैरिफ लगा दिया है और सभी देशों को अब एक नवंबर 2025 से ट्रकों के इंपोर्ट पर 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा. ट्रंप ने ट्रकों पर टैरिफ लगाने के पीछे अमेरिका के ट्रक निर्माताओं को लाभ पहुंचाने की कोशिश का तर्क दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 7, 2025 08:53
Donald Trump | Reciprocal Tariffs | US President
राष्ट्रपति ट्रंप ने अब ट्रंक इंडस्ट्री पर भी टैरिफ का बोझ डाल दिया है.

Trump Announces More Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ लगाया है और इस बार सभी देशों को अमेरिका को ट्रकों की सप्लाई करने पर टैरिफ देना होगा. जी हां, राष्ट्रपति ट्रंप ने मध्यम भार वाले और भारी ट्रकों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जो एक नवंबर से लागू हो जाएगा. ऐसे में अब एक नवंबर के बाद बतौर इंपोर्ट अमेरिका को सप्लाई किए जाने वाले ट्रकों पर देशों को टैरिफ देना होगा.

क्या है ट्रकों पर टैरिफ लगाने का मकसद?

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सितंबर के आखिरी में ट्रकों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसे एक अक्टूबर से लागू किया जाना था, लेकिन इंडस्ट्री की ओर से नुकसान होने की दलील देने के बाद इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया था. वहीं ट्रकों पर टैरिफ लगाने का मकसद अमेरिकी कंपनियों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाना और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देना है. अमेरिका के ट्रक निर्माताओं को फायदा पहुंचाने की कोशिश है.

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ट्रकों पर टैरिफ लगने से घरेलू ट्रक उद्योगों को बढ़ावा मिला. अमेरिका की ट्रक निर्माता कंपनियों, ट्रक निर्माताओं, वर्करों और मजदूरों को फायदा होगा. विदेशों से आयात होने से घरेलू कंपनियों कमजोर पड़ रही थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. अब ट्रक देश में ही बनेंगे और अपने देशवासियों को ही बेचे जाएंगे. सरकार की पॉलिसी अमेरिका फर्स्ट है. अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करना है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 07, 2025 07:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.