---विज्ञापन---

दुनिया

‘मैं देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा, सारे दांव हो जाएंगे बेकार’, डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को फिर से दी कड़ी चेतावनी

इजराइल द्वारा गाजा पर अस्थायी रूप से बमबारी रोकने के फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी संगठन हमास को कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा कि अगर हमास ने जल्द कदम नहीं उठाए तो शांति समझौता बेकार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वे देरी बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका नतीजा गाजा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 4, 2025 21:49
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इजराइल द्वारा गाजा पर लगातार बमबारी बंद करने की खबर के बाद अब अमेरिका ने फिर से हमास को कड़ी चेतावनी दी है. अमेरिका इसमें मध्यस्थता कर रहा है और शांति योजना के लिए हमास पर दबाव बना रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास को चेतावनी दी.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं इस बात की सराहना करता हूं कि इजराइल ने बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा होने का मौका देने के लिए बमबारी अस्थायी रूप से रोक दी है. हमास को जल्दी कदम उठाना होगा, वरना सारे दांव बेकार हो जाएंगे. मैं देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा, कई लोगों को लगता है कि ऐसा कुछ नहीं होगा. इसका नतीजा ऐसा हो सकता है जो गाजा के लिए खतरा पैदा करे.

---विज्ञापन---

ट्रंप ने शांति समझौते को जल्द पूरा करने का आह्वान करते हुए कहा है कि सभी के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा. ट्रंप ने हमास को चेतावनी वाला यह मैसेज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा है.

बता दें कि ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर और वरिष्ठ अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ हमास द्वारा बंधकों की रिहाई के विवरण को अंतिम रूप देने के लिए मिस्र जा रहे हैं. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।. यह जानकारी गाजा पर शासन करने वाले समूह हमास द्वारा दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की शांति योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करने के बाद दी गई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं साने ताकाइची? जो बन सकती हैं जापान की पहली महिला PM, रखती हैं चीन के प्रति कठोर रुख

इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वे अपना रक्षात्मक अभियान केवल गाजा पट्टी तक ही सीमित रखेंगे और गाजा शहर पर कब्जा करने वाले अभियान को रोक देंगे. IDF का यह बयान डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सोशल मीडिया पर इजरायल से बंधकों को मुक्त कराने के लिए गाजा पर बमबारी तुरंत रोकने का आग्रह करने के तुरंत बाद आया था.

First published on: Oct 04, 2025 09:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.